सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PATANJALI LIPIDOM KE FAYDE,SIDE EFFECTS

PATANJALI LIPIDOM KE FAYDE SIDE EFFECTS

पतंजलि LIPIDOM दिव्य फार्मेसी हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद का उत्पाद हैं।

पतंजलि आयुर्वेद के अनुसार LIPIDOM, पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के टेस्ट में पूरी तरह से प्रमाणित औषधी हैं।


PATANJALI LIPIDOM INGREDIENTS

पतंजलि लिपीडोम में निम्नलिखित आयुर्वेदिक तत्व पाएं जातें हैं

1.अर्जुन छाल चूर्ण (Terminalia Arjuna)


3.लौकी

4.दालचीनी (Cinnamomum zeylanicim)

5.गुग्गुल (Commiphora mukul)
LIPIDOM, PATANJALI LIPIDOM, पतंजलि लिपीडोम


Other Ingredients


1.Croscarmellose Sodium

2.बबूल गोंद

3.पावडर (Talcum)


PATANJALI LIPIDOM KE FAYDE


1. PATANJALI LIPIDOM में मौजूद अर्जुन छाल आयुर्वेद में ह्रदय रोगियों के लिए बहुत उत्तम टानिक की तरह काम करता हैं।

2.अर्जुन छाल में Arjuneic acid,Glycosides acid और Beta - Sistosterol प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

3.अर्जुन छाल ह्रदय की असामान्य धड़कन को नियंत्रित करता हैं।

4.अर्जुन छाल ह्रदय की धमनियों में कोलेस्ट्रोल के जमाव को नियंत्रित कर खून को पतला करता हैं।

5.LIPIDOM में मौजूद अर्जुन छाल मस्तिष्क को शांत रखकर Cardiovascular Stress को कम करता हैं जिससे उच्च रक्तचाप नियंत्रित रहता हैं।

6.LIPIDOM में मौजूद अर्जुन छाल विटामिन ए ई के समान एन्टीआक्सीडेंट गुण दर्शाता हैं जिससे शरीर स्वस्थ्य रहता हैं।

7.LIPIDOM में मौजूद अर्जुन छाल में Beta- Sistosterol Metabolism Rate को बढ़ाता हैं जिससे कोलेस्ट्रॉल कम होकर शरीर का फेट कम होता हैं।

8.आयुर्वेद चिकित्सा में लहसुन खून को पतला करने वाला, कोलेस्ट्रॉल कम करने वाला और त्वचा संबंधी विकारों में बहुतायत से प्रयोग किया जाता हैं।

9.लहसुन रक्त नलिकाओं को फैला देता हैं जिससे शरीर और ह्रदय की धमनियों में खून आसानी से बिना रुकावट के घूमता हैं।

10.LIPIDOM में मौजूद दालचीनी में Eugenol,Cinamaldehyde,Cinnazelamine, Camphor जैसे रासायनिक तत्व पाए जातें हैं।

11.दालचीनी में मौजूद ये रासायनिक तत्व शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाते हैं जिससे मधुमेह नियंत्रण रहता हैं फलस्वरूप ह्रदय की कार्यप्रणाली सुचारू बनी रहती हैं।

12.LIPIDOM में मौजूद लौकी में विटामिन और खनिज तत्व प्रचुरता से मिलते हैं इसमें मौजूद मैग्नीशियम टैकीकार्डिया नियंत्रित करता हैं।

13.लौकी ह्रदय की धड़कन को नियमित करती हैं।

14.LIPIDOME में गुग्गुल में Oleoresin, Z-guggulsterone,E-guggulsterone,Gum-guggullignas,Guggulu tetrols पाएं जातें हैं।

15. गुग्गुल में मौजूद Oleoresin मस्तिष्क को शांत रखता हैं।

16.गुग्गुल में मौजूद अन्य तत्व जैसे guggulsterone Hyperlipidemia में बहुत उपयोगी मानें जातें हैं।

17.गुग्गुल आयुर्वेद में शरीर को Detoxification करने में प्रयोग किया जाता हैं इसके उपयोग से शरीर की अशुद्धियां बाहर निकल जाती हैं।

PATANJALI LIPIDOM PRICE

पतंजलि लिपीडोम के 60 गोली वाले एक पेट की कीमत 300 रुपए हैं।

Patanjali lipidom online buy के लिए आप पतंजलि आयुर्वेद के वेबसाइट, अमेजान और फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं।

LIPDOME KE SIDE EFFECTS

पतंजलि लिपीडोम पूर्णतः आयुर्वेदिक औषधि हैं । आमतौर पर आयुर्वेद औषधियां हानिकारक प्रभावों से मुक्त होती हैं। किंतु LIPIDOM के उपयोग से पूर्व आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।

PATANJALI LIPIDOM DOSAGES

एक गोली सुबह शाम भोजन के बाद गुनगुने जल या शहद के साथ या चिकित्सक के परामर्श से सेवन करें।



लेखक: डाक्टर पी.के.व्यास
      बीएएमएस, आयुर्वेद रत्न














टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Very nice information
Devyansh ने कहा…
Bahut badhiya jankari hai
विजय वर्मा ने कहा…
Croscarmellose Sodium यह कौन सी एलोपैथी मेडिसिन है जिसका उल्लेख लिपीडोम के निर्माण में किया गया है, इसके साइड इफेक्ट्स क्या हैं
Healthy Lifestyle news ने कहा…
वर्मा जी Croscarmellose Sodium से गोली का बेस बनता है , इसके सीमित मात्रा में कोई साइड इफेक्ट नहीं है।यह तत्व अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से अप्रूव हैं और स्टार्च से बनता है।
बेनामी ने कहा…
उत्तम जानकारी के लिए धन्यवाद

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

  1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।  W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं । एनिमिया के लक्षण ::: 1.शरीर में थकान 2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना 3.चक्कर  आना  4.सिरदर्द 5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना 6.ह्रदय की असामान्य धड़कन 7.ankle पर सूजन आना 8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना 9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक ० केल्केरिया फास्फोरिका 3x ० फेंरम फास्फोरिकम 3x ० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x

जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही।Nange sone ke fayde

  जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही nange sone ke fayde इंटरनेट पर जानी मानी विदेशी health website जीवन-साथी के साथ नंगा सोने के फायदे बता रही है लेकिन क्या भारतीय मौसम और आयुर्वेद मतानुसार मनुष्य की प्रकृति के हिसाब से जीवनसाथी के साथ नंगा सोना फायदा पहुंचाता है आइए जानें विस्तार से 1.सेक्स करने के बाद नंगा सोने से नींद अच्छी आती हैं यह बात सही है कि सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद जब हम पार्टनर के साथ नंगा सोते हैं तो हमारा रक्तचाप कम हो जाता हैं,ह्रदय की धड़कन थोड़ी सी थीमी हो जाती हैं और शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे बहुत जल्दी नींद आ जाती है।  भारतीय मौसम और व्यक्ति की प्रकृति के दृष्टिकोण से देखें तो ठंड और बसंत में यदि कफ प्रकृति का व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ नंगा होकर सोएगा तो उसे सोने के दो तीन घंटे बाद ठंड लग सकती हैं ।  शरीर का तापमान कम होने से हाथ पांव में दर्द और सर्दी खांसी और बुखार आ सकता हैं । अतः कफ प्रकृति के व्यक्ति को सेक्सुअल इंटरकोर्स के एक से दो घंटे बाद तक ही नंगा सोना चाहिए। वात प्रकृति के व्यक्ति को गर्मी और बसंत में पार्टनर के साथ नंगा होकर सोने में कोई