Dabur stresscom ke fayde aur side effects
डाबर stresscom capsule विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता कंपनी डाबर का उत्पादन हैं। कंपनी के अनुसार यह उत्पाद न केवल आयुर्वेद चिकित्सकों में बल्कि ऐलोपैथिक चिकित्सकों में भी लोकप्रिय हैं।
डाबर के अनुसार डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल Most trusted brand in stress management का 9 th cims healthcare excellence award 2021 प्राप्त हैं।
डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल में मौजूद तत्व
डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल में अश्वगंधा की जड़ का सत होता हैं एक केप्सूल में यह 300 मिली ग्राम होता हैं।
इसके अलावा Dabur stresscom capsule में Presarvative के रूप में methylparaben,propyleparaben आदि मौजूद रहते हैं।
डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल के फायदे
• डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल के क्लिनिकल ट्रायल के दौरान यह सामने आया कि लगातार दो महिने के सेवन से डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल
• तनाव को 64.2% कम कर देता हैं।
• चिंता और घबराहट में 75.6% कमी ला देता हैं।
• अवसादग्रस्त अवस्था को 77% तक ठीक कर देता हैं।
• डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल serum cortisol के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाता हैं।
• शरीर के सामान्य क्रियाकलाप को बनाए रखता हैं।
• सबसे बड़ी और उल्लेखनीय बात यह है कि डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल को लम्बे समय तक लेने के बावजूद इसकी लत नहीं लगती।
• डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल में कोई मादक पदार्थ भी नहीं मौजूद होता हैं।
• इसमें किसी भी प्रकार के निद्राजनक पदार्थ नहीं होते हैं लेकिन फिर भी डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल लेने से अच्छी नींद आती हैं ।
• डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं।
• Dabur stresscom capsule oil based softgel capsule होते हैं जो सेवन करने में आसान और पेट में जानें के बाद तुरंत घुलनशील हो जातें हैं।
• डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल उच्च रक्तचाप और तनाव के कारण होने वाले चक्कर पर नियंत्रण रखता हैं।
• डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल तनाव के कारण होने वाली पेट की समस्याओं जैसे एसिडिटी,अपच, हिचकी आदि पर नियंत्रण रखता हैं।
Dabur stresscom capsule ke side effects
• Dabur stresscom capsule पूर्णतः आयुर्वेदिक और हानिरहित हैं लेकिन फिर इसके सेवन से पूर्व निम्न सावधानी रखनी चाहिए वरना नुकसान हो सकता हैं
• जिन लोगों को एलर्जी हैं उन्हें डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल लेने से पूर्व चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए।
• जिन लोगों को उच्च रक्तचाप, किडनी संबंधी परेशानी या एसिडिटी की समस्या हैं उन्हें भी डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल लेने से पूर्व चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए।
• डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल के लेते समय हुए बहुत अधिक मिर्च मसाला, अधिक नमकयुक्त और खट्टा भोजन नहीं करना चाहिए।
स्ट्रैस कम करने के लिए bhringraj hair oil इस लिंक पर क्लिक पर क्लिक करें
Dabur stresscom capsule Dosage
एक केप्सूल सुबह शाम भोजन के बाद गुनगुने दूध के साथ या चिकित्सक के परामर्श अनुसार
Dabur stresscom capsule price
डाबर स्ट्रैसकाम केप्सूल के दस केप्सूल के स्ट्रिप की क़ीमत 50 रूपए हैं जबकि 12 स्ट्रिप के एक बाक्स की कीमत 695 रुपए होती हैं।
टिप्पणियाँ