सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्यप्रदेश सामान्य अध्ययन भाग - १[Madhya Pradesh General knowledge -1]

#१.म.प्र.की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर = १ नवम्बर १९५६ को #२.म.प्र.के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौंन थे ? उत्तर = विरेन्द्र कुमार सकलेचा #३.म.प्र.के प्रथम लोकायुक्त कौंन थे ? उत्तर = व्ही.पी.दीक्षित #४.म.प्र.का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौंन सा हैं ? उत्तर = खंड़वा #५.म.प्र.शासन द्धारा अपने नागरिको के आत्म विकास एँव आत्म कल्याण को बढ़ावा देने के लिये किस विभाग का गठन किया हैं ? उत्तर = आनंद विभाग #६.भारतीय प्रबंधन संस्थान म.प्र.में किस जगह स्थित हैं ? उत्तर = इंदौर #७.अटस बिहारी वाजपेयी लोक एँव सुशासन संस्थान कहाँ स्थित हैं ? उत्तर = भोपाल #८.पंचायत एँव ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित हैं ? उत्तर = जबलपुर #९.प्रदेश का एकमात्र सफेद बाघ वाला राष्ट्रीय उधान कौंन सा हैं ? उत्तर = बांधवगढ़ (उमरिया) #१०.म.प्र.की सबसे बड़ी जनजाति कौंन सी हैं ? उत्तर = गोंड़ #११.फड़के स्टूडियों (मूर्तिकला केन्द्र) कहाँ हैं ? उत्तर = धार #१२.मानव विकास रिपोर्ट़ प्रस्तुत करनें वाला देश का एकमात्र राज्य कौंन सा हैं

भारतीय संविधान [INDIAN CONSTITUTION]

#1.रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित हुआ था ? तथा इसमें क्या प्रावधान थे ? उत्तर = रेग्यूलेटिंग एक्ट सन् 1773 में पारित हुआ था . रेग्यूलेटिंग एक्ट लानें का मुख्य उद्देश्य ईस्ट इंड़िया कम्पनी के कर्मचारीयों में व्याप्त अनुशासनहीनता पर ब्रिटिश संसदीय नियत्रंण स्थापित कर प्रशासनिक सुधार करना था. इन सुधारों को अमल में लाने हेतू निम्न प्रावधान किये गये :::: #१. बंगाल प्रेसीड़ेंसी के गवर्नर जनरल के नियंत्रण को विस्तारित करते हुये मद्रास और बम्बई का भी गवर्नर जनरल बना दिया गया .तथा बंगाल के गवर्नर जनरल को युद्ध ,संधि और राजस्व संबधी अधिकार प्रदान किये गयें. इस प्रकार बंगाल का गवर्नर जनरल सम्पूर्ण अंग्रेजी क्षेत्रों का गवर्नर जनरल बन गया था. गवर्नर जनरल की सहायता और सलाह हेतू चार सदस्यों को नियुक्त किया गया जो बहुमत से निर्णय ले सकें. ____________________________________________________________ भ्रष्टाचार के बारें विस्तारपूर्वक जानियें क्रिकेट की जानकारी ____________________________________________________________ #२.कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना जिसे द

सामान्य अध्ययन विभिन्न राज्यों की मुख्य परीक्षा हेतू [GENRAL KNOWLEDGE FOR VARIOUS STATE MAIN EXAM]

#१.विज्ञान (Science) किसे कहतें हैं ? उत्तर = क्रमबद्ध एँव विशिष्ट ज्ञान को विज्ञान कहतें हैं.विज्ञान से तात्पर्य ऐसे विशिष्ट ज्ञान से हैं,जिसका परीक्षण और प्रयोग संभव हो और इसके आधार पर भविष्यवाणी की जा सकें.विज्ञान के सिद्धांत सार्वदेशिक और सार्वकालिक होतें हैं. #२.प्रकाश वर्ष (Light year) किसे कहते हैं ? तथा इसका मात्रक क्या हैं ? उत्तर = प्रकाश (Light) द्धारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहतें हैं. प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक हैं. प्रकाश द्धारा निर्वात में चली गई दूरी 9.46×10¹5 मीटर होती हैं. #३.खगोलीय इकाई किसे कहतें हैं ? उत्तर = प्रथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी को एक खगोलीय इकाई कहते हैं.प्रथ्वी और सूर्य के बीच की औसत दूरी 1.496×10¹¹ मीटर होती हैं. #४.केल्विन (Kelvin) किसका मात्रक हैं ? उत्तर =केल्विन ताप का मात्रक हैं. सामान्य वायुमंड़लीय दाब पर गलते बर्फ के ताप तथा उबलते जल के ताप के 100 वें भाग को एक केल्विन कहतें हैं. #५.एम्पियर किसका मात्रक हैं ? उत्तर = विधुत धारा मापनें का मात्रक एम्पियर हैं.1एम्पियर वह विधुत धारा हैं,जो निर्वात में 1 मीट