सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू के फायदे और रिव्यू

PATANJALI KESH KANTI NATURAL HAIR CLEANSER SHAMPOO भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले शेम्पू उत्पाद में से एक हैं जो कि पतंजलि आयुर्वेद के सबसे महत्वपूर्ण उत्पादों में से एक हैं।
PATANJALI KESH KANTI NATURAL HAIR CLEANSER SHAMPOO, पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू
केश कांति शेम्पू


पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू आयुर्वेदिक औषधि हैं किन्तु यह बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श के खरीदा जानें वाला उत्पाद हैं।

तो आईए जानतें हैं पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू के के फायदे और उसमें मौजूद तत्वों के फायदे के बारें में

PATANJALI KESH KANTI NATURAL HAIR SHAMPOO INGREDIENTS AUR PATANJALI KESH KANTI NATURAL HAIR CLEANSER SHAMPOO KE FAYDE


1.रीठा Sapindus trifoliatus 


पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर शेम्पू के 10 ml शेम्पू में 5 मिली ग्राम रीठा फल होता हैं।

• रीठा में में serotonin नामक एक नेचुरल न्यूरो ट्रांसमीटर तत्व पाया जाता हैं जो मस्तिष्क की कोशिकाओं की मालिश करता हैं। मस्तिष्क को शांत रखता है।

• रीठा सिर की त्वचा में खुजली पैदा करने वाले तत्वों को नियंत्रित करता हैं।

• रीठा में मौजूद Zymosan वर्षों से वैज्ञानिक शोधों में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण प्रदर्शित करने वाला सिद्ध हुआ है। यह सिर की त्वचा पर डेंड्रफ की परत जमने रोकता हैं।

• रीठा में Cynolipid नामक तत्व मौजूद रहता हैं जो सिर की जुएं मार देता हैं।

• रीठा में oleic acid मौजूद रहता हैं जो फैटी एसिड होता हैं यह बालों को पोषण प्रदान करता हैं और रुखे बाल को चमकदार बनाता हैं।

• रीठा में histamine रासायनिक तत्व मौजूद होता हैं जो सिर में खून का प्रवाह बढ़ाता है जिससे बालों की कोशिकाओं की उम्र लम्बी होती हैं।

• रीठा में एक अन्य तत्व Carrageen मौजूद होता हैं जो सिर में मौजूद डेंड्रफ की मोटी परत को घटाकर उसे समाप्त कर देता हैं। 

• रीठा में Arachidic acid पाया जाता हैं जो टूटे बालों को पुनः नया कर देता हैं और उनको बढ़ाता है।

2.आंवला Emblica Officinalis नन


पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू 10 Ml शेम्पू में 5 मिली ग्राम आंवला फल होता हैं।

• आंवला में प्रोटीन बहुतायत में पाया जाता हैं हमारे बाल भी प्रोटीन से बने होते हैं अतः बालों के विकास हेतु प्रोटीन आवश्यक हैं जो पतंजलि केश कांति शेम्पू में पाया जाता हैं।

• आंवला में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता हैं जो बालो के प्रोटीन कोलोजन के निर्माण में मददगार होता हैं जिससे बाल टूटने और झड़ने से बचें रहते हैं।

3.भृंगराज Ecilpta Alba 


भृंगराज आयुर्वेद चिकित्सा में प्राचीन काल से बालों को लम्बा,घना, चमकदार और काला बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा हैं। पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू के फायदे में भृंगराज का महत्वपूर्ण योगदान हैं ‌‌।

• भृंगराज में विटामिन ई प्रचुरता से पाया जाता हैं जो बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता हैं जिससे बाल असमय सफेद नहीं होते हैं।

• भृंगराज में आर्गेनिक केमिकल Wedelolactone पाया जाता हैं यह तत्व एंटी कैंसर गुण दर्शाता हैं जो सिर की त्वचा पर जमने वाली पपड़ी को बनने से रोकता हैं।

• भृंगराज में मौजूद Eclalbasaponins एंटी माइक्रोबियल गुणधर्म वाला तत्व है जो सिर में जुएं‌ पैदा नहीं होने देता।


•भृंगराज में Ursolic acid नामका फाइटोकेमिकल पाया जाता हैं जो बालों को मोटा बनाता हैं।

• भृंगराज में मौजूद Oleanolic acid एप्लोसिया को नियंत्रित करता हैं। और नष्ट हो चुके hair follicles का पुनर्निर्माण करता हैं।

• भृंगराज में मौजूद luteolin एंटी हिस्टामाइन गुण दर्शाता हैं जिससे सिर में खुजली और एलर्जी नियंत्रित होती हैं।

• भृंगराज में apigenin होता हैं जो मस्तिष्क को शांति प्रदान करता हैं।और मस्तिष्क का भारीपन कम कर देता हैं।


4.हिना [मेंहदी] Lawsonia Inermis


हिना या मेंहदी हजारों वर्षों से प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा में औषधि के रूप में प्रयोग की जा रही हैं।

पतंजलि केश कांति शेम्पू के 10 ml भाग में 5 मिली ग्राम मेंहदी पत्ते मिले होते हैं।

• हिना में lawsone नामक तत्व मौजूद रहता हैं जो सिर की त्वचा और बाल को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा प्रदान करता हैं।

• हिना में मौजूद agrimonolide बायो एक्टिव तत्व है जो सिरदर्द और तनाव को समाप्त कर मस्तिष्क को शांत रखता है।

• मेंहदी के पत्तों में 2- hydroxy -1,4-naphthoquinone तत्व मौजूद रहता है जो मेंहदी को त्वचा के संपर्क में आने पर लाल रंग प्रदान करता हैं यह तत्व बालों को चमकदार और मुलायम भी बनाता हैं।


5.शिकाकाई Acacia Concinna


• केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू के 10 एमएल में 5 मिलीग्राम शिकाकाई के फल मिले रहते हैं।

• शिकाकाई बालों की सफाई के लिए प्राचीन काल से उपयोग हो रहा है यह बालों और सिर की त्वचा में जमें धूल, मिट्टी की बहुत अच्छी तरह सफाई करता हैं। 

• शिकाकाई में मौजूद saponin नामक बायो केमिकल साबुन की तरह झाग पैदा करता हैं जिससे बालों और त्वचा पर छिपे बैक्टीरिया साफ हो जातें हैं।

6.नीम Azadirachta Indica

पतंजलि केश कांति शेम्पू के 10 एम एल में 5 मिली ग्राम नीम की पत्तियों का रस मिला होता हैं। पतंजलि नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू के फायदे में नीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।

• नीम की पत्तियों में Azadirachtin नामक बायो केमिकल होता हैं जो शेम्पू को Anti dandruff shampoo एंटी फंगल, एंटी बेक्टेरियल, गुणधर्म करता है जो सिर की जुएं,किल्लियों और सिर की त्वचा के संक्रमण को समाप्त कर देता हैं।

• आयुर्वेद में नीम की पत्तियों की प्रकृति शीतल मानी गई हैं जो सिर में ठंडक पहुंचाती हैं।

• नीम की पत्तियों में Azadirone  नाम का बायो एक्टिव तत्व होता हैं यह तत्व Tetracycline नामक एंटी बायोटिक के समान गुणधर्म प्रदर्शित करता हैं जिससे सिर में सभी प्रकार का संक्रमण समाप्त हो जाता हैं।

7.तुलसी Ocimum Sanctum


पतंजलि केश कांति शेम्पू में 5 मिली ग्राम तुलसी पत्र होता हैं।

• तुलसी में मौजूद Eugenol oil मौजूद होता हैं जो मस्तिष्क को अपनी विशेष गंध से शांत और तनावमुक्त रखता है।

• पतंजलि केश कांति शेम्पू में मौजूद तुलसी पत्र Urosolic acid बालों को मोटा बनाता हैं।

• तुलसी में Caryophyllene मौजूद होता हैं जो एंटी स्ट्रैस एजेंट माना जाता हैं। 

• तुलसी में मौजूद Apigenin तत्व सिर की त्वचा को Relax करता हैं।

• तुलसी में मौजूद Luteolin स्मरण शक्ति बढ़ाता है।

8.बाकुची Psoralea corylifolia 

पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू के 10 एमएल में 5 मिली ग्राम बाकुची के बीज होते हैं।

• बाकुची में Raffinose होता हैं जो त्वचा को माश्चर और स्मूद बनाता हैं।

• तुलसी में Isopsoralen होता हैं जो सिर की त्वचा से खुजली कम करता हैं।

9.हल्दी Curcuma longa

पतंजलि केश कांति शेम्पू के 10 एमएल में 5 मिली ग्राम हल्दी मिली रहती हैं।

• हल्दी में curcumin oil होता हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत करने के साथ क्षतिग्रस्त बालों की जड़ों की मरम्मत करता हैं।

10.गिलोय Tinospora cordifolia 

केश कांति शेम्पू में 5 मिली ग्राम गिलोय का तना मिला होता हैं।

• गिलोय बालों को नरम मुलायम और असमय सफेद होने से बचाता हैं।

• गिलोय बालों को चमकदार और काले रखता हैं।

11.घृतकुमारी Aloe barbadensis

केश कांति शेम्पू में 5 मिली ग्राम ऐलोवेरा का गुदा मिला होता हैं।

• ऐलोवेरा बालों को झड़ने से बचाता हैं।

• ऐलोवेरा जेल में Mallic Acid मौजूद रहता हैं जो सिर की त्वचा और बालों के रूखेपन को समाप्त करता हैं।

• ऐलोवेरा बालों के नेचुरल शेम्पू होता हैं।


12.आमा हल्दी Curcuma amada

पतंजलि केश कांति शेम्पू के 10 एमएल में 5 मिली ग्राम आमा हल्दी होती हैं।

• आमा हल्दी भी हल्दी की तरह सिर की त्वचा को स्वस्थ्य रखती हैं।

Base Ingredients

• Aqua

• Surfactant base

• Vitamin E

• Sun Flower Seed helianthus annuus  

पतंजलि केश कांति शेम्पू में सूर्यमुखी बीज का उपयोग किया गया है सूर्यमुखी बीज में सूर्यमुखी तेल उपस्थित होता हैं जो बालों को घना और काला रखता है।

पतंजलि केश कांति शेम्पू में विटामिन ई अतिरिक्त रुप से मिलाया जाता हैं। विटामिन ई बालों को पोषण प्रदान करने और बालों के लिए आवश्यक विटामिन हैं।

• diazolidinyl urea and Ipbc

• सुगंधित द्रव्य qs

पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू के साइड इफेक्ट्स

पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू एक आयुर्वेदिक औषधि हैं, आयुर्वेदिक औषधि पूरी तरह से हानिरहित और सुरक्षित होती हैं ‌। किंतु जिन लोगों को त्वचा संबंधी एलर्जी हैं और उन्हें पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू लगाने के बाद सिर में खुजली,चकते, आदि होते हैं वह शेम्पू लगाने से पूर्व अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें।


PATANJALI KESH KANTI NATURAL HAIR CLEANSER SHAMPOO REVIEW

पतंजलि केश कांति शेम्पू अन्य केमिकल बेस्ड शेम्पू के मुकाबले बहुत अच्छा उत्पाद हैं।

कीमत के दृष्टिकोण से भी पतंजलि केश कांति शेम्पू आपके पैसों की पूरी कीमत वसूल देता हैं।

पतंजलि केश कांति नेचुरल हेयर क्लींजर शेम्पू के एक 5 एम एल पाऊच की कीमत मात्र एक रुपया हैं। इसमें 0.5 एम एल फ्री मिलता है।

PATANJALI KESH KANTI NATURAL HAIR CLEANSER SHAMPOO PRICE

450 ML Bottle price 180 Rs.

How to use

2 से 5 ग्राम धूले हुए बालों पर लगाकर दो मिनट तक मसाज करें और साफ पानी से धो लें।

क्या बालों में रोज रोज शैम्पू लगाना सही है

बालों में शैंपू रोज रोज नहीं लगाना चाहिए रोज रोज शैम्पू लगाने से बाल रुखे और बेजान होकर जल्दी टूटते झड़ते हैं।

बालों में शैंपू सप्ताह में एक बार ही लगाना चाहिए।

• माइग्रेन का होम्योपैथिक उपचार

• पतंजलि दंत कांति टूथपेस्ट vs विको वज्रदंती टूथपेस्ट

• गेरू के औषधीय प्रयोग

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

  1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।  W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं । एनिमिया के लक्षण ::: 1.शरीर में थकान 2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना 3.चक्कर  आना  4.सिरदर्द 5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना 6.ह्रदय की असामान्य धड़कन 7.ankle पर सूजन आना 8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना 9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक ० केल्केरिया फास्फोरिका 3x ० फेंरम फास्फोरिकम 3x ० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x

जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही।Nange sone ke fayde

  जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही nange sone ke fayde इंटरनेट पर जानी मानी विदेशी health website जीवन-साथी के साथ नंगा सोने के फायदे बता रही है लेकिन क्या भारतीय मौसम और आयुर्वेद मतानुसार मनुष्य की प्रकृति के हिसाब से जीवनसाथी के साथ नंगा सोना फायदा पहुंचाता है आइए जानें विस्तार से 1.सेक्स करने के बाद नंगा सोने से नींद अच्छी आती हैं यह बात सही है कि सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद जब हम पार्टनर के साथ नंगा सोते हैं तो हमारा रक्तचाप कम हो जाता हैं,ह्रदय की धड़कन थोड़ी सी थीमी हो जाती हैं और शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे बहुत जल्दी नींद आ जाती है।  भारतीय मौसम और व्यक्ति की प्रकृति के दृष्टिकोण से देखें तो ठंड और बसंत में यदि कफ प्रकृति का व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ नंगा होकर सोएगा तो उसे सोने के दो तीन घंटे बाद ठंड लग सकती हैं ।  शरीर का तापमान कम होने से हाथ पांव में दर्द और सर्दी खांसी और बुखार आ सकता हैं । अतः कफ प्रकृति के व्यक्ति को सेक्सुअल इंटरकोर्स के एक से दो घंटे बाद तक ही नंगा सोना चाहिए। वात प्रकृति के व्यक्ति को गर्मी और बसंत में पार्टनर के साथ नंगा होकर सोने में कोई