What is Diastolic dysfunction in hindi "Diastolic dysfunction in hindi" को समझने से पहले हमें हमारे ह्रदय की कार्यप्रणाली को समझना होगा. जब हमारा ह्रदय धडकता हैं तो ह्रदय के दो ऊपरी कक्ष जिन्हें आट्रिया कहते हैं वह सिकुडते है और खून को धक्का देकर ह्रदय के निचले कक्षों या [Left ventricle] तक पंहुचाते हैं. Left ventricle में खून भरने की इस प्रक्रिया को Diastolic कहते हैं. [1] इसके बाद Left ventricle या ह्रदय के दो निचले कक्ष सिकुडते है और खून को धक्का देकर फेफड़ों में और सबसे बड़ी धमनी में भेजते हैं इस संकुचन को Systole कहते हैं. Diastolic dysfunction एक ह्रदय से संबंधित बीमारी हैं जिसमें left ventricle की मांसपेशियां कड़क हो जाती हैं और सही तरीके से संकुचित नहीं हो पाती जिसके कारण खून सही तरीके से left ventricle में नहीं भर पाता है और इस कारण ह्रदय पर अधिक दबाव पड़ता हैं. Diastolic dysfunction grade Diastolic dysfunction grade 1 Diastolic dysfunction grade 1 रोग की गंभीरता के आधार पर बात की जाए तो diastolic dysfunction grade 1 साधारण प्रकार का diastolic dysfunction हैं. जो
"Healthy lifestyle"सामाजिक,मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य उन्नत करते लेखों की श्रृंखला हैं