हरसिंगार या पारिजात के फायदे हरसिंगार हरसिंगार का संस्कृत नाम क्या हैं ? हरसिंगार को संस्कृत में पारिजात ,प्रजापत ,हारश्रृंगार ,नल कुंकुम और रागपुष्पी नामों से जाना जाता हैं । हरसिंगार का देशी नाम क्या हैं ? हरसिंगार को देशी भाषा में सियारी,बिनारी, सिंगार और पारिजात के नाम से जाना जाता हैं । हरसिंगार का लेटिन नाम क्या हैं ? हरसिंगार का लेटिन नाम निकटेथिस आरबेस्ट्रिटस Nyctanthes arbortristis हैं। हरसिंगार को इंग्लिश में क्या कहतें हैं ? हरसिंगार को इंग्लिश में coral jasmine कहतें हैं। हरसिंगार का परिचय ::: हरसिंगार के वृक्ष की लम्बाई 5 से लेकर 12 फीट तक होती हैं । इसमें सफेद रंग के फूल आतें हैं जिनकी खुशबू बहुत आनंदमय होती हैं । हरसिंगार के फूलों की डंडिया केसरिया रंग की होती हैं। हरसिंगार के औषधीय उपयोग ::: वातव्याधि में हरसिंगार के फायदे ::: गठिया, जोड़ों के दर्द जैसी वातव्याधि वाली बीमीरियों में हरसिंगार के पत्तों और ताजें फूलों का क्वाथ बनाकर पिलानें से रोगी ठीक हो जाता हैं । जीर्ण ज्वर में हरसिंगार
Healthy lifestyle news सामाजिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य उन्नत करते लेखों की श्रृंखला हैं। Healthy lifestyle blog का यही उद्देश्य है व्यक्ति healthy lifestyle at home जी सकें