Header Ads

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

 1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये


होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।


होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं । 


W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं ।



एनिमिया के लक्षण :::



1.शरीर में थकान


2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना



3.चक्कर  आना 



4.सिरदर्द



5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना



6.ह्रदय की असामान्य धड़कन



7.ankle पर सूजन आना



8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना



9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना



बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक



० केल्केरिया फास्फोरिका 3x



० फेंरम फास्फोरिकम 3x


० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x



० काली फास्फोरिकम 3x


2.बायोकामबिनेशन नम्बर 2 अस्थमा  के लिये



बायोकाम्बिनेशन नम्बर 2 अस्थमा या दमा के लिये प्रयोग की जाती हैं । अस्थमा या दमा एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें फेफड़ें की श्वास नलिकाओं में सूजन आ जाती हैं । जिससे साँस फूलता हैं।



अस्थमा के अनेक कारण होतें हैं जैसें आनुवाशिंकता,एलर्जी,संक्रमण,आदि



बायोकाम्बिनेशन नम्बर  2 के घटक 



० काली फास्फोरिकम 3x



० मैग्निशियम फास्फोरिकम 3x



० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x



० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x


3 .बायोकाम्बिनेशन नम्बर #3 पेटदर्द के लिये


बायोकाम्बिनेशन नम्बर 3 पेटदर्द के प्रयुक्त होम्योपेथिक दवा हैं । यह औषधि हर प्रकार के पेटदर्द के लिये उपयोगी हैं । 



बायोकाम्बिनेशन नम्बर 3 के घटक



० मैग्नेशियम फास्फोरिकम 3x



० केल्केरिया फास्फोरिका 3x




० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x



० फेरम फास्फोरिकम 3x


4.बायोकाम्बिनेशन नम्बर  #4 कब्ज के लिये



यह औषधि पेट में बने रहनें वाले कब्ज के लिये प्रयुक्त की जाती हैं । जिसके प्रमुख लक्षण हैं 



० मल का कठोर रहना


० गैस का पेट में ही बने रहना


० हल्का सा पेटदर्द और मल त्यागतें समय पेट में चुभनें सा अहसास होना ।



बायोकाम्बिनेशन नम्बर 4 के घटक द्रव्य



० केल्केरिया फ्लोरिका 3x



० काली म्यूरिटिकम 3x



० नेट्रम म्यूरिटिकम 3x



० साइलिशिया 6x




5.बायोकाम्बिनेशन नम्बर 5 सर्दी जुकाम के लिये



सर्दी जुकाम एक प्रकार का वायरल इन्फेक्शन हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संक्रमण द्धारा फैलता हैं । इस वायरल इन्फेक्शन से नाक से पानी बहना,छींके आना ,खाँसी होना और हल्की ठंड लग कर बुखार आना जैसी समस्या होती हैं ।



सर्दी जुकाम की समस्या ऋतु परिवर्तन के समय अधिक होती हैं ।



बायोकाम्बिनेशन नम्बर 5 के घटक द्रव्य 



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० काली म्यूरिटिकम 3x




० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x


० काली सल्फ्यूरिकम 3x



6.बायोकाम्बिनेशन नम्बर 6 खाँसी जुकाम 



यह काम्बिनेशन खाँसी के लिये प्रयोग किया जाता हैं सूखी खाँसी,गीली खाँसी जिसके साथ नाक भी बह रही हो में यह दवा बहुत काम करती हैं ।


बायोकाम्बिनेशन 6 के घटक द्रव्य 



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० काली म्यूरिटिकम 3x



० मैग्नेशियम फास्फोरिकम 3x



० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x


० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x




7.मधुमेह के लिये बायोकाम्बिनेशन नम्बर 7


बायोकाम्बिनेशन नम्बर 7 मधुमेह के लियें हैं । मधुमेह के कारण पेनक्रियाज से उत्सर्जित होनें वाला इंसुलिन हार्मोंन नही बनता हैं । यह इंसुलिन रक्त में शर्करा की मात्रा की मात्रा नियत्रिंत करता हैं । जब इंसुलिन के नहीं बननें से रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित नही होती हैं । तो मधुमेह हो जाता हैं ।



बायोकाम्बिनेशन नम्बर 7 के मुख्य घटक 



० केल्केरिया फास्फोरिका 3x


० फेरम फास्फोरिकम 3x


० काली फास्फोरिकम 3x


० नेट्रम फास्फोरिकम 3x



० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x




8.बायोकाम्बिनेशन नम्बर 8 डायरिया के लिये


यह औषधि तीव्र और लम्बे समय से जारी पतले दस्त और उल्टी के लियें बहुत गुणकारी हैं ।



बायोकाम्बिनेशन 8 के मुख्य घटक



० केल्केरिया फास्फोरिका 3x


० फेरम फास्फोरिकम 3x


० काली फास्फोरिकम 3x


० काली सल्फ्यूरिकम 3x


० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x



9.बायोकाम्बिनेशन नम्बर 9 खूनी दस्त के लिये


दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से या आँतों में छालें हो जानें के कारण बार - बार खूनी दस्त होतें हैं । बायोकाम्बिनेशन 9 इस प्रकार के तीव्र और पुरानें दस्त में बहुत प्रभावकारी हैं।


बायोकाम्बिनेशन  नम्बर 9 के घटक 



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० काली म्यूरिटिकम 3x


० काली फास्फोरिकम 3x


० मैग्नेशियम फास्फोरिकम 3x



10.बायोकाम्बिनेशन  नम्बर 10 बढे हुयें टांसिल के लिये



गले में दर्दयुक्त सूजन जिसमें निगलनें में परेशानी होती हैं । ऐसी अवस्था में बायोकाम्बिनेशन 10 दी जाती हैं ।


बायोकाम्बिनेशन 10 के घटक 



० केल्केरिया फास्फोरिका 3x



० फेरम फास्फोरिकम 3x


० काली म्यूरिटिकम 3x





11. बुखार के लियें बायोकाम्बिनेशन नम्बर 11


बायोकाम्बिनेशन नम्बर 11 बुखार की औषधि हैं । ऐसा बुखार जो मौसम में अचानक परिवर्तन से आ रहा हो । आपरेशन के बाद बुखार आ रहा हो । या अचानक से चढ रहा हो और उतर रहा हो । 


बायोकाम्बिनेशन 11 घटक द्रव्य 



० फेरम फास्फोरिकम 3x


० काली म्यूरिटिकम 3x


० काली सल्फ्यूरिकम 3x


० नेट्रम म्यूरिटिकम 3x


० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x



12.बायोकाम्बिनेशन नंबर 12 सिरदर्द के लिये



तनाव ,अपच,बुखार,एनिमिया,अधिक शराब पीनें  (हेंगओवर) ,उच्च रक्तचाप ,की वजह से होनें वाले सिरदर्द की यह सर्वमान्य औषधि हैं ।


बायोकाम्बिनेशन 12 के घटक 



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० काली फास्फोरिकम 3x



० मेग्नेशिया फास्फोरिका 3x



० नेट्रम म्यूरिटिकम 3x


13.बायोकाम्बिनेशन नम्बर 13 श्वेत प्रदर के लिये


श्वेत प्रदर जिसमें योनि से पतला,सफेद और मटमेला रंग का पदार्थ निकलता हैं । यह बीमारी बेक्टेरिया की वजह से होती हैं । बायोकाम्बिनेशन नम्बर 13 इसकी सर्वमान्य औषधि हैं ।


बायोकाम्बिनेशन नंबर 13 के घटक 



० केल्केरिया फास्फोरिका 3x



० काली फास्फोरिकम 3x



० काली सल्फ्यूरिकम 3x



० नेट्रम म्यूरिटिकम 3x




14.बायोकाम्बिनेशन 14 मीजल्स के लियें



मीजल्स एक वायरस जनित बीमारी हैं जो वायरस मोरबीली से होता हैं । इस बीमारी में सर्दी खाँसी बुखार के साथ नाक और आँख से पानी निकलता हैं। कुछ दिन बाद शरीर पर खुजली चालू हो जाती हैं ।


बायोकाम्बिनेशन 14 के घटक


०फेरम फास्फोरिकम 3x


० काली म्यूरीटिकम 3x


० काली सल्फ्यूरिकम 3x


15.बायोकाम्बिनेशन 15 मासिकधर्म की समस्या के लिये 


यह औषधि दर्दयुक्त ,अनियमित,बदबूदार मासिक धर्म के लिये है। किशोरी स्त्री में माहवारी के समय होनें वाला दर्द इस औषधि के सेवन से समाप्त हो जाता हैं ।


बायोकाम्बिनेषन 15 के घटक 



० केल्केरिया फास्फोरिका  3x


० फेरम फास्फोरिका 3x


० काली फास्फोरिकम 3x


० काली सल्फ्यूरिकम 3x


० मेग्नेशियम फास्फोरिकम 3x


16.बायोकाम्बिनेशन नंबर 16 स्नायु दौर्बल्यता के लिये


स्नायु दौर्बल्यता के कारण  कमज़ोरी,वजन कम होना,एकाग्रता की कमी, बेहोशी आना,जैसी समस्याओं में यह औषधि काम में ली जाती हैं ।


बायोकाम्बिनेशन 16 के घटक



० कैल्केरिया फास्फोरिका 3x



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० काली फास्फोरिकम 3x



० मैग्नेशियम फास्फोरिकम 3x



० नेट्रम म्यूरिटिकम 3x


17. अर्श (piles) के लिये बायोकाम्बिनेशन नंबर 17


यह औषधि सभी प्रकार के आंतरिक और बाहरी अर्श के लिये उपयोगी हैं। 

बायोकाम्बिनेशन 17 के घटक 



० कैल्केरिया फ्लोरिका 3x



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० काली म्यूरिटिकम 3x



० काली फास्फोरिकम 3x


18.बायोकाम्बिनेशन नंबर 18 पायरिया के लिये


मसूड़ों में संक्रमण की वजह से पीप या खून निकलता हैं और मुहँ से बदबू आती हैं । ऐसी अवस्था में बायोकाम्बिनेशन 18 दी जाती हैं ।


बायोकाम्बिनेशन 18 के घटक



० केल्केरिया फ्लोरिका 3x



० केल्केरिया सल्फ्यूरिका 3x



० साइलिशिया 6x


19.बायोकाम्बिनेशन नंबर 19 गठिया के लिये


सभी प्रकार के गठिया रोगों में उपयोगी हैं ।

बायोकाम्बिनेशन 19 के घटक



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० काली सल्फ्यूरिकम 3x



० मेग्नेशियम फास्फोरिकम 3x



० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x


20.बायोकाम्बिनेशन नंबर 20 त्वचा रोगों के लिये


त्वचा पर निकलनें वाले चकते,खुजली,दाद,अन्य संक्रामक त्वचा रोगों,मुहाँसे आदि पर प्रभावकारी हैं ।

बायोकाम्बिनेशन 20 के घटक


० केल्केरिया फ्लोरिका 6x



० केल्केरिया सल्फ्यूरिकम 6x



० काली सल्फ्यूरिकम 3x



० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x



० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x


21. बच्चों के दाँतों की समस्याओं के लिये बायोकाम्बिनेशन नंबर 21



बढ़ते हुये बच्चों की दाँतों से संबधित समस्याओं के लिये यह औषधि बहुत फायदेमंद हैं । इसमें दाँतों के विकास के लिये सभी आवश्यक खनिज विधमान होतें हैं ।


बायोकाम्बिनेशन नबंर 21 के घटक



० केल्केरिया  फास्फोरिका 3x



० फेरम फास्फोरिकम 3x



22.बायोकाम्बिनेशन नंबर 22 कंठमाला के लिये


सिर,मुहँ,गले और शरीर के अन्य भागों पर ऐसी गाँठे जो दर्दरहित हो के लिये यह औषधि काम आती हैं ।


बायोकाम्बिनेशन नंबर 22 के घटक



० केल्केरिया फास्फोरिका 3x



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० काली म्यूरिटिकम 3x



० साइलिशिया 6x


23.बायोकाम्बिनेशन  नंबर 23 दाँतदर्द के लिये


बढ़ती उम्र के कारण दाँतों का क्षय,ठंडा गरम महसूस होना,दाँतों में संक्रमण होना आदि समस्याओं के लिये यह औषधि बहुत काम की हैं ।


बायोकाम्बिनेशन 23 के घटक



० फेरम फास्फोरिकम 3x



० केल्केरिया फ्लोरिका 3x



० मैग्निशियम फास्फोरिकम 3x



24.बायोकाम्बिनेशन 24 नस और दिमाग के लिये


यह एक जनरल टानिक दवाई हैं जो नसों और दिमागी कमज़ोरी के लिये उपयोग की जाती हैं । इसमें नसों और दिमाग के लियें ज़रूरी मिनरल्स होतें हैं ।

बायोकाम्बिनेशन नंबर 24 के घटक




० केल्केरिया फास्फोरिका 3x



० फेरम फासफोरिकम 3x



० काली फास्फोरिकम 3x




० मैग्नेशियम फास्फोरिकम 3x



० नेट्रम फास्फोरिकम 3x

25.बायोकाम्बिनेशन नंबर 25 एसिडिटी,अपच और अफारा के लिये




यह औषधि पेट की कार्यपरणाली को सुधारकर एसिडिटी,अपच और अफारा जैसी समस्याओं को दूर करती हैं।


बायोकाम्बिनेशन नंबर 25 के घटक 




० नेट्रम फास्फोरिकम 3x


० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x


० साइलिशिया 12x




26.बायोकाम्बिनेशन नंबर 26 सुगम प्रसव के लिये


यदि सम्पूर्ण गर्भावस्था के दौरान यह औषधि लेते रहें तो प्रसव सुगमतापूर्वक और दर्दरहित होता हैं । महिला और बच्चें का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता हैं । इस औषधी में मौजूद तत्व गर्भपात की संभावना समाप्त कर देते हैं ।


बायोकाम्बिनेशन 26 के घटक 



० केल्केरिया फ्लोरिका 3x




० केल्केरिया फास्फोरिका 3x



० काली फास्फोरिकम 3x



० मैग्नेशिया फास्फोरिका 3x


० Homeopathy emergency medicine in hindi


27.बायोकाम्बिनेशन नंबर 27 कमजोरी दूर करनें के लिये 


यह शक्तिवर्धक औषधि हैं जो शरीर के अँगों की कमज़ोरी दूर कर इनकी कार्यप्रणाली सुधारती हैं ।

बायोकाम्बिनेशन 27 के घटक



० केल्केरिया फास्फोरिका 6x



० काली फास्फोरिकम 3x



० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x


28.बायोकाम्बिनेशन नंबर 28 सामान्य शक्तिवर्धक टानिक



यह एक जनरल health tonic हैं जो बीमारी,आपरेशन के बाद आई कमज़ोरी को दूर करती हैं । यह औषधि कमजोर और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिये बहुत फायदेमंद हैं।

बायोकाम्बिनेशन 28 के घटक



० केल्केरिया फ्लोरिका 3x


० केल्केरिया फास्फोरिका 3x


० केल्केरिया सल्फ्यूरिका 3x


० फेरम फास्फोरिकम 3x


० काली म्यूरिटिकम 3x


० काली फास्फोरिकम 3x


० काली सल्फ्यूरिकम 3x


० मैग्नेशियम फास्फोरिकम 3x


 ० नेट्रम म्यूरिटिकम 3x


० नेट्रम फास्फोरिकम 3x


० नेट्रम सल्फ्यूरिकम 3x



० साइलिशिया 3x

० दशमूल क्वाथ के फायदे

० काला धतूरा के फायदे और नुकसान


2 टिप्‍पणियां

बेनामी ने कहा…

हमे महत्वपूर्ण और काम की जानकारी मिली, बहुत धन्यवाद आपका

बेनामी ने कहा…

Excellent information

Blogger द्वारा संचालित.