सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Kidney Care : Patanjali Renogrit vs Neeri KFT - कौंन सी बेहतर हैं?

Kidney Care : Patanjali Renogrit vs Neeri KFT - कौंन सी बेहतर हैं?

पतंजलि आयुर्वेद ने किडनी और kidney stones के लिए आयुर्वेदिक औषधि PATANJALI RENOGRIT बनाई हैं वही दूसरी और AIMIL PHARMACEUTICAL ने किडनी और किडनी से संबंधित बीमारियों के लिए NEERI KFT  बनाई है आईए जानतें हैं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से दोनों औषधियों का विश्लेषण 

पतंजलि रिनोग्रिट PATANJALI RENOGRIT

 पतंजलि आयुर्वेद के अनुसार रिनोग्रिट kidney विकार और पुरानी किडनी से संबंधित बीमारी के लिए उपयोगी औषधि है. रिनोग्रिट किडनी स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. 
Patanjali Renogrit, पतंजलि रिनोग्रिट


आईए जानतें हैं पतंजलि रिनोग्रिट में मौजूद तत्वों से 

PATANJALI RENOGRIT INGREDIENTS


1. अपामार्ग Achyranthes Aspera 

पतंजलि रिनोग्रिट की एक टेबलेट में 71.5 मिलीग्राम अपामार्ग की जड़ का सत (Extract) मौजूद रहता हैं. 
Renogrit ingredients


 • National Center for Biotechnology के रिसर्च के अनुसार अपामार्ग में मौजूद फाइटोकेमिकल Anti inflammatory गुण दर्शाते हैं जो kidney से संबंधित सूजन कम करते हैं.

• रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार अपामार्ग किडनी में पथरी बनने से रोकता है और किडनी के ऊतकों की असामान्य वृद्धि को कम कर किडनी को सामान्य बनाए रखता हैं. 

2.पाषाण भेद Saxifraga ligulata 

PATANJALI RENOGRIT में 71.5 मिलीग्राम पाषाण भेद की जड़ का सत मिला होता हैं.

• शोध रिपोर्ट के अनुसार पाषाण भेद पथरी बनने से रोकता है और kidney में Calcium phosphate के एकत्रीकरण को कम करता हैं.

• पाषाण भेद पेशाब की जलन कम कर खुलकर पैशाब लाने की औषधि है जो आयुर्वेद चिकित्सा में हजारों वर्षों से उपयोग की जा रही हैं.



3.पलाश Butea frondosa 

पतंजलि रिनोग्रिट की एक टेबलेट में के फूल 71.5 मिलीग्राम के अनुपात में मौजूद होते हैं.

• पलाश के फूल kidney में मौजूद विषेले तत्वों को बाहर निकाल देते हैं.

• पलाश के फूल किडनी समेत सम्पूर्ण मूत्र उत्सर्जन प्रणाली को बीमारियों से सुरक्षित रखते हैं.

4.वरूण Crataeva Nurvala 

Patanjali Renogrit में 71.5 मिलीग्राम  वरुण की छाल मौजूद होती हैं.

• वरुण की छाल में मौजूद ल्यूपियोल नामक यौगिक पाया जाता हैं जो पथरी बनने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है और अति सक्रिय मूत्राशय को ठीक करता हैं.

• वरुण की छाल प्रोस्टेट की वृद्धि को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

• वरूण की छाल सिरम क्रिएटीन को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं.

• आयुर्वेद में वरुण गर्म प्रकृति की मानी गई है जिससे यह शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकाल देती हैं.

5.पुनर्नवामूल Boerhaavia diffusa

Patanjali Renogrit Tablet  में 71.5 मिली ग्राम पुनर्नवा जड़ मिला होता हैं.

• पुनर्नवा आयुर्वेद चिकित्सा में सदियों से CKD  यानि Chronic kidney disease में प्रयोग की जा रही औषधि हैं.

• पुनर्नवा क्षतिग्रस्त kidney को पुनः ठीक करती हैं और किडनी की बीमारी के कारण पैदा हुई Inflammation को कम करती हैं.

6.कासनी Cichorium Intybus 

पतंजलि रिनोग्रिट में कासनी का पूरे पौधे का सत 53.0 मिलीग्राम और कासनी के बीज का पावड़र 18 मिलीग्राम होता हैं.

• कासनी kidney health  के लिए महत्वपूर्ण औषधि हैं जो Anti-hyperurimea यानि किडनी में यूरिक एसिड
 की अधिकता को कम करती हैं.

• कासनी किडनी में मौजूद विषैले तत्वों को शरीर से बाहर निकालती हैं.

7.गोखरू Tribulus terrestris 

पतंजलि रिनोग्रिट में 71.5 मिलीग्राम गोखरू के फल का चूर्ण होता हैं.

• गोखरू मूत्र संस्थान के लिए विश्व प्रसिद्ध जड़ीबूटी हैं. इसमें मौजूद Rutin, gitogenin आदि यौगिक किडनी स्वास्थ्य को अति उत्तम बनाए रखते हैं.

• गोखरू किडनी स्टोन को बाहर निकालने में मदद करती हैं.

• विभिन्न शोध रिपोर्ट के अनुसार गोखरू मूत्र वह: संस्थान को मजबूत करती हैं और इसमें मौजूद विकारों को दूर करती हैं.

• Journal of Pharmacy pharmacology के अनुसार गोखरू किडनी स्टोन के दर्द को कम कर किडनी से यूरिया और यूरिक एसिड को मूत्र के माध्यम से बाहर निकाल देती हैं.

• गोखरू क्षतिग्रस्त kidney कोशिकाओं के स्थान पर नवीन कोशिकाओं को बनाने में मदद करती हैं.

• गोखरू मूत्र मार्ग की जलन को कम करती हैं.

गोली को खाने लायक बनाने के लिए उपयोग होने वाले पदार्थ

Gum Acacia (Acascia arabica) 08 mg,

Talcum (Hydrated magnesium silicate) 08 mg,

MCC (Microcrystalline cellulose) 16 mg,

Croscarmellose sodium (Sodium carboxymethyl cellulose) 08 mg



NEERI KFT, नीरी केएफटी
Neeri kft, नीरी केएफटी

नीरी केएफटी Aimil pharmaceutical का उत्पादन है जो सन् 1984 से आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादन में काम कर रही हैं.
NEERI KFT पतंजलि रिनोग्रिट की तरह टेबलेट में नहीं आती बल्कि यह Liquid रुप में आती हैं. 


 NEERI KFT भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और विभिन्न देशों के स्वास्थ्य संस्थाओं तथा स्वतंत्र विज्ञान संस्थानों से प्रमाणित औषधि हैं.

एमिल फार्मास्यूटिकल्स के अनुसार नीरी केएफटी Chronic kidney disease stage 1,2,3,4,5.Diabetic Nephropathy, Hypertension induced Nephropathy, Generalised Oedema, Hyperuricemia, Nephrotic Syndrome, Drug Induced Nephropathy के लिए उपयोगी है.

Neeri Kft Ingredient


1.पंचत्रणमूल Classical Ayurveda Preparation

NEERI KFT के 10 मिलीलीटर में 1000 मिली ग्राम पंचत्रणमूल होता हैं.

पंचत्रणमूल प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा में रोगमुक्ति की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति मानी गई है जिसमें क्वाथ, गुग्गुल, वटी,तेल,रस रसायन, अवलेह, घृत, भस्म, आसव अरिष्ट आदि सम्मिलित कर मरीज का उपचार किया जाता हैं. 

नीरी केएफटी में किडनी से संबंधित ऐसी ही आयुर्वेद औषधियों को सम्मिलित किया गया हैं .

2. मकोय Salanum nigrum 

Neeri kft में 500 मिलीग्राम मकोय मौजूद होता हैं.

• National Center for Biotechnology Information  [√] की शोध रिपोर्ट के अनुसार मकोय Acute Interstitial Nephritis के लिए बहुत उपयोगी औषधि हैं.

• मकोय Diabetic Nephropathy से बचाव करती हैं.

• Department of Pharmacology National Research Center, Giza, Egypt के शोध के अनुसार मकोय खून से क्रिएटिनीन कम करती हैं और पथरी बनने से रोकती हैं.

3. गिलोय  Tinosspora Cardifolia 

नीरी केएफटी में 500 मिलीग्राम गिलोय मिली होती हैं.

• गिलोय आयुर्वेद चिकित्सा में एंटी डायबिटीक पौधा हैं.


• Sciencedirect के अनुसार गिलोय Diabetic Kidney disease को ठीक करती हैं और किडनी के क्षतिग्रस्त भाग को ठीक करती हैं.

4.कमल ककडी Nelumbo nucifera

NEERI KFT में 400 मिलीग्राम कमल ककडी होती हैं.और  200 मिलीग्राम कमल मिला होता हैं.

• नीरी केएफटी में मौजूद कमल ककडी मधुमेह के कारण क्षतिग्रस्त हुई किडनी को ठीक करती हैं.

• आयुर्वेद के अनुसार कमल ककडी शीतल होती हैं जिससे यह पैशाब की जलन ठीक करती हैं.

• हेल्थलाइन के अनुसार कमल एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणधर्म दर्शाता है जो कि किडनी में मौजूद सूजन को कम करता है.और किडनी को सामान्य कामकाज के लायक बनाता हैं.

5. शिरिसा Albizzaia lebbeck 

Neeri kft में शिरिसा 200 मिलीग्राम मौजूद होता है.

• शिरिसा किडनी को बीमारियों से बचाता है और किडनी की कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक केमिकल को बनाए रखता हैं.

6. नेत्रबला Pavonia odorata 

नीरी केएफटी में नेत्रबला 200 मिलीग्राम मौजूद होता है.

• शोधकर्ताओं के अनुसार नेत्रबला एंटी कैंसर गुणधर्म दर्शाता है जो किडनी को कैंसर से बचाता हैं.

7. हरिद्रा  Curcuma longa 

नीरी केएफटी में प्रति 10 मिलीलीटर 200 मिलीग्राम हल्दी होती हैं.

• हल्दी CKD यानि [Chronic Kidney Disease] की वजह से होने वाले किडनी और शरीर के सूजन को कम करती हैं.

8. सिगरु Moringa Oleifera 

Neeri kft में 200 मिलीग्राम सिगरु होता है.

• सिगरु oxidative stress के कारण पैदा हुई किडनी की बीमारी को रोकता है.

• सिगरु एंटी आक्सीडेंट गुणधर्म वाला होता है जो मधुमेह के कारण पैदा हुई किडनी की सूजन, किडनी की क्षति को कम करता है.

9. उशीरा veiveria zizanioides 


नीरी केएफटी में उशीरा 150 मिलीग्राम होता है.

• उशीरा शीतल प्रकृति का होता है जो मूत्र मार्ग की जलन कम करता है.

• उशीरा प्रदूषण के लिए उत्तरदायी तत्वों जैसे लेड,कार्बन, प्लास्टिक आदि के कारण पैदा हुई किडनी की समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करता हैं.

10. धनिया Coriandrum sativam 

नीरी केएफटी में धनिया चूर्ण 100 मिलीग्राम और धनिया रस 0.5 मिलीलीटर मौजूद होता है.

• रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार धनिया दवाईयों के कारण पैदा हुई किडनी की क्षति को कम करती हैं.

• धनिया किडनी से भारी धातुओं को बाहर करता हैं.

11. चौलाई Amaranthus spinosus 

नीरी केएफटी में 100 मिलीग्राम चौलाई होती हैं.

• चौलाई एंटी कैंसर गुणधर्म से युक्त होती हैं और किडनी को कैंसर से बचाती हैं.

12. रेवन्ड चीनी Rheum emodi

NEERI KFT में 100 मिलीग्राम रेवन्ड चीनी होती हैं.

• रेवन्ड चीनी एक प्रकार का किडनी टानिक हैं जो किडनी को ताकत प्रदान करता हैं और किडनी की रोगो से रक्षा करता हैं.

13. ककडी बीज Cucumis utilissimus 

नीरी केएफटी में 100 मिलीग्राम ककडी बीज होते हैं.

• ककडी बीज प्राचीन काल से ही मूत्र मार्ग की जलन और दर्द


14. पपीता जड़ और पपीता फल Carica papaya

नीरी केएफटी में 50 मिलीग्राम पपीता जड़ और 50 मिलीग्राम पपीता फल होता है.

• पपीता में मौजूद फाइटोकेमिकल किडनी को क्षतिग्रस्त होने से सुरक्षित रख सकते हैं.

15. पुनर्नवा Boerhaavia diffusa 

1000 मिलीग्राम प्रति 10 मिलीलीटर

16. कासनी 600 मिलीग्राम

17. पलाश 300 मिलीग्राम

18. गोखरू, 300 मिलीग्राम

19. वरुण, 100 मिलीग्राम


Infusion 

शीतल चीनी Piper cubeba 

नीरी केएफटी में 100 मिलीग्राम शीतल चीनी का रस होता हैं.

• शीतल चीनी किडनी फेल्योर से बचाती हैं.



पाइनएप्पल Ananas comsosus 

नीरी केएफटी में 0.5 मिलीलीटर पाइनएप्पल का रस होता हैं.

• पाइनएप्पल में bromelain नामक Digestive Enzyme होता हैं जो Kidney Stones को कम करता हैं.

लौकी Lagenaria siceraria

• NEERI KFT में 0.5 मिलीलीटर लौकी का रस होता हैं.

• लौकी शीतल प्रकृति की होने से मूत्र मार्ग की जलन कम करती हैं.

आवंला Emblica officinalis 

Neeri kft में 0.5 मिलीलीटर आंवले का रस होता हैं.

• आंवला खून से यूरिया की मात्रा घटाता हैं.

श्वेत पर्पटी Classical Ayurveda preparation

• नीरी केएफटी में 100 मिलीग्राम श्वेत पर्पटी होती हैं.

• कलमी सोरा, नौसादर और फिटकरी को मिलाकर श्वेत पर्पटी बनाई जाती हैं आयुर्वेद में श्वेत पर्पटी के फायदे बहुत से बताए गए हैं जैसे पथरी बनने से रोकती हैं, मूत्र मार्ग की जलन कम करती हैं.

NEERI KFT और PATANJALI RENOGRIT में कौंन बेहतर हैं? 

नीरी केएफटी और पतंजलि रिनोग्रिट दोनों द्वारा जो दावे किए गए उनमें वह खरी उतरती हैं जैसे पतंजलि रिनोग्रिट पथरी और मूत्र मार्ग की जलन में प्रभावी हैं जबकि नीरी केएफटी क्रानिक किडनी डिजिज और किडनी संबंधित बीमारीयों से बचाव के लिए चिकित्सकों में लोकप्रिय हैं.

Neeri kft के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए अनेक शोध संस्थानों ने अध्ययन किया है हालिया अध्ययन जामिया हमदर्द के सेंटर फार एक्सीलेंस में किया गया जिसमें दावा किया गया कि नीरी केएफटी किडनी को स्वस्थ बनाने में सक्षम हैं.

बायोमेडिकल जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार हमारे शरीर के 6 जीन CASP, IEL, AKT, ACE-2, AGTR-1, SOD-1 किडनी की बीमारी के लिए उत्तरदायी होते हैं और इन जीन के व्यवहार में परिवर्तन से किडनी संबंधित बीमारी होती हैं.

नीरी केएफटी लेने वाले व्यक्ति के ये सभी जीन सही तरीके से कार्य करते हैं. 

प्रयोगशाला में सभी स्तरों यानि मानव, चूहों और कम्यूटराइज्ड अध्ययन में नीरी केएफटी खरी उतरी.

NEERI KFT की कीमत जिस हिसाब से हैं उस हिसाब से देखा जाए तो इस औषधि में किडनी की शास्त्रोक्त औषधियों की कमियाँ भी परिलक्षित होती हैं जैसे स्वर्ण भस्म, रोप्य भस्म आदि का नीरी केएफटी में अभाव हैं.

नीरी केएफटी पतंजलि रिनोग्रिट की अपेक्षा ज्यादा मंहगी हैं पतंजलि रिनोग्रिट की 60 गोली कीमत 240 रुपये हैं.

नीरी केएफटी की 200 मिलीलीटर  की बाटल कीमत यहाँ चेक करें

पतंजलि रिनोग्रिट डोज

प्रतिदिन 2 गोली गुनगुने जल से या चिकित्सक के परामर्श से.

नीरी केएफटी डोज

वयस्क 3 चम्मच दिन में तीन समय

बच्चे 7 से 12 वर्ष एक चम्मच सुबह शाम

बच्चे 3 से 6 साल आधा चम्मच सुबह शाम 

या चिकित्सक के निर्देशानुसार

Author:Dr.s.k.vyas 
Reference:ncbi, reaserchgate



यह भी पढें 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

  1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।  W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं । एनिमिया के लक्षण ::: 1.शरीर में थकान 2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना 3.चक्कर  आना  4.सिरदर्द 5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना 6.ह्रदय की असामान्य धड़कन 7.ankle पर सूजन आना 8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना 9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक ० केल्केरिया फास्फोरिका 3x ० फेंरम फास्फोरिकम 3x ० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x

जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही।Nange sone ke fayde

  जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही nange sone ke fayde इंटरनेट पर जानी मानी विदेशी health website जीवन-साथी के साथ नंगा सोने के फायदे बता रही है लेकिन क्या भारतीय मौसम और आयुर्वेद मतानुसार मनुष्य की प्रकृति के हिसाब से जीवनसाथी के साथ नंगा सोना फायदा पहुंचाता है आइए जानें विस्तार से 1.सेक्स करने के बाद नंगा सोने से नींद अच्छी आती हैं यह बात सही है कि सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद जब हम पार्टनर के साथ नंगा सोते हैं तो हमारा रक्तचाप कम हो जाता हैं,ह्रदय की धड़कन थोड़ी सी थीमी हो जाती हैं और शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे बहुत जल्दी नींद आ जाती है।  भारतीय मौसम और व्यक्ति की प्रकृति के दृष्टिकोण से देखें तो ठंड और बसंत में यदि कफ प्रकृति का व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ नंगा होकर सोएगा तो उसे सोने के दो तीन घंटे बाद ठंड लग सकती हैं ।  शरीर का तापमान कम होने से हाथ पांव में दर्द और सर्दी खांसी और बुखार आ सकता हैं । अतः कफ प्रकृति के व्यक्ति को सेक्सुअल इंटरकोर्स के एक से दो घंटे बाद तक ही नंगा सोना चाहिए। वात प्रकृति के व्यक्ति को गर्मी और बसंत में पार्टनर के साथ नंगा होकर सोने में कोई