Top smart health gadgets।टाप स्मार्ट हेल्थ गेजेट्सस इन हिंदी कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर जितना दबाव पैदा हुआ उतना शायद किसी भी काल में नहीं पैदा हुआ है। लोगों को पेथालाजी लेब और अस्पतालों में सामान्य सी जांचो के लिए कई कई दिनों तक वेटिंग लिस्ट में रखा गया फलस्वरूप समय पर जांच नहीं होने के कारण उपचार शुरू नहीं हो सका और कई लोग काल के गाल में समा गए। तो आईए जानते हैं वे कोंन से Top smart health gadgets हैं जिन्हें घर पर अवश्य रखना चाहिए ताकि समय रहते व्यक्ति अपनी जांच कर सकें और चिकित्सक से परामर्श कर उपचार शुरू हो सकें Wireless blood pressure monitor machine Wireless blood pressure monitor घर में रखना बहुत जरूरी है। जिन घरों में उच्च रक्तचाप, ह्रदयरोगी होते हैं वहां इसकी उपयोगिता बहुत बढ़ जाती है क्योंकि यह बहुत सटीकता के साथ ब्लड़ प्रेशर की जांच करता है। आधुनिक तकनीक से बना होने के कारण इसमें व्यक्ति के रक्तचाप का इतिहास भी संग्रहित किया जा सकता हैं ताकि चिकित्सक व्यक्ति के blood pressure का इतिहास भी देख सकें। Wireless blood pressure monitor आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन और iOS
"Healthy lifestyle"सामाजिक,मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य उन्नत करते लेखों की श्रृंखला हैं