सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बच्चा बहुत रोता है : पेटदर्द [colic] तो नही

बच्चा बहुत रोता है: पेटदर्द [colic] तो नही


जन्म के बाद बच्चे का जीवन रोने से ही शुरू होता हैं, किंतु उसके बाद बच्चा अपनी मां का सानिध्य पाकर 18 से 22 घंटे तक नींद में रहता है, जैसे जैसे बच्चें की उम्र बढ़ती है बच्चे की नींद कम होती जाती हैं और बच्चा मां की गोद में खेलने लगता हैं। उसे रोना तभी आता है ।

जब वह भूखा हो,या उसने सूसू पाॅटी की हो। इसके अतिरिक्त जब  बच्चा बहुत अधिक रोता है तो इसे नजरअंदाज न करें , इसका कारण बच्चें का कालिक या पेटदर्द भी हो सकता हैं । लगभग 50 प्रतिशत नवजात पेट दर्द की समस्या से कभी न कभी ग्रसित होते ही है तो आईए जानते हैं बच्चें के पेटदर्द के बारें में

बच्चा बहुत रोता है,कालिक, बच्चों का पेटदर्द,


बच्चों में कालिक के लक्षण


[] बच्चा बहुत तेज रोता है और रोते रोते पैर सीधे तक ले जाकर हाथ भींचता हैं ।

[] बच्चें का पेट फूला हुआ होता हैं ।

[] रोते हुए गैस पास करता हैं ।

[] मां द्धारा दूध पीलाने के बाद भी रोना ।

[] रोते समय पैर आपस में रगड़ना।

[] रुक रूककर रोना ।

[] विशेषज्ञों के मुताबिक यदि छः माह का शिशु तीन घंटे से अधिक रोता है तो बच्चें को कुछ समस्या हो सकती है ।

[] जब बच्चा रोते रोते थकने लगता हैं और कुछ देर पुनः तेजी से रोना शुरू कर दें।

[] पेट पर हाथ लगाने पर बच्चा बहुत संवेदनशील होता हैं और रोना शुरू कर देता है ।


बच्चों में कालिक या पेटदर्द के प्रमुख कारण


[] जो बच्चें ब्रेस्ट फीडिंग या अपनी मां का स्तनपान के बजाय बाटल का दूध पीते हैं उनमें कालिक बहुत ही आम होता हैं । ऊपर का दूध पीने वाले प्रत्येक दस में से नो बच्चों में कालिक होता हैं ।

[] बच्चें अपनी मां द्वारा ग्रहण किए जाने वाले भोजन के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं यदि मां बहुत तीखा, बहुत मीठा या बहुत भारी भोजन करती हैं तो स्तनपान करने वाला शिशु कालिक से पीड़ित हो जाता हैं ।

[] बच्चा शांत वातावरण में गहरी नींद में सो रहा हैं और अचानक बहुत तेज आवाज आती हैं ,घर का कोई बर्तन गिर जाता हैं तो बच्चें में कालिक या पेटदर्द हो सकता हैं ।


[] मां के दूध के प्रति एलर्जी होने पर भी कालिक या पेटदर्द की समस्या हो सकती हैं ।

[] बहुत तेजी से या बहुत अधिक दूध पीने से भी बच्चें को पेट दर्द हो सकता हैं ।

[] बच्चें को स्तनपान के बाद कुछ देर कंधे पर लेकर डकार नहीं दिलाई जाए तो भी बच्चें को पेट दर्द हो सकता हैं ।

[] अचानक से बहुत तेज रोशनी मुंह पर आने पर भी बच्चें को डर की वजह से पेट दर्द हो सकता हैं ।

[] छः माह से कम उम्र के शिशु को शहद, पानी या ठोस आहार खिलाने से भी बच्चें को पेट दर्द हो सकता हैं ।

[] बच्चें को ग़लत तरीके से गोद में उठाने या गोद में उठाने के बाद तेजी से उछालने से भी बच्चें को पेट दर्द हो सकता है।


[] कभी कभी बच्चें को दी जा रही कुछ विशेष दवाईयों से भी पेटदर्द हो सकता हैं ।

[] कुछ बच्चों को नहलाने के दौरान अचानक से शरीर पर पानी डालने से भी पेटदर्द हो सकता हैं ।

[] बच्चों को स्तनपान कराने और उनके कपड़ों से संबंधित स्वच्छता का ध्यान नहीं दिया जाता हैं तो पेट में संक्रमण हो सकता हैं ।

[] नाभि के आस-पास पर्याप्त सफाई नहीं रखी जाती हैं तो भी बच्चें को पेट दर्द हो सकता हैं ।

[] कभी कभी टीकाकरण के बाद भी पेटदर्द की समस्या उभर जाती हैं ।

बच्चों का टीकाकरण चार्ट


[] बच्चा यदि किसी संक्रमित वस्तु को मुंह में लेकर चूसने लगता हैं तो भी पेटदर्द हो सकता हैं।




बच्चों को पेटदर्द होने पर क्या करें


[] बच्चें को पेट दर्द होने पर घरेलू उपाय अपनाकर दूर किया जा सकता हैं इसके लिए बच्चें की नाभि के आस-पास हींग पानी में पीसकर लगा दें ।

[] पेट दर्द होने पर बच्चे के पेट को हल्के हाथों से मालिश करें ।

[] स्तनपान के बाद बच्चें को कंधे पर लेकर कुछ देर तक हल्के हाथों से पीठ थपथपाना चाहिए ।

[] चिकित्सक के परामर्श से आवश्यक दवाई घर पर रखें ताकि रात में पेटदर्द हो तो आपको परेशान न होना पड़े ।

[] स्तनपान कराने वाली माताओं को अपना भोजन इस प्रकार रखना चाहिए कि बच्चे को तकलीफ़ नहीं उठानी पड़े।

[] किसी दवाई से बच्चें को एलर्जी है तो इस संबंध में चिकित्सक से सलाह अवश्य लें ।

[] बच्चों को सुलाने वाली जगह शांत और और उसके कपड़े स्वच्छ रखें ।

[] बच्चों को पेट दर्द होने पर भी स्तनपान अवश्य कराएं।














टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गेरू के औषधीय प्रयोग

गेरू के औषधीय प्रयोग गेरू के औषधीय प्रयोग   आयुर्वेद चिकित्सा में कुछ औषधीयाँ सामान्य जन के मन में  इतना आश्चर्य पैदा करती हैं कि कई लोग इन्हें तब तक औषधी नही मानतें जब तक की इनके विशिष्ट प्रभाव को महसूस नही कर लें । गेरु भी उसी श्रेणी की   आयुर्वेदिक औषधी   हैं। जो सामान्य मिट्टी   से   कहीं अधिक   इसके   विशिष्ट गुणों के लिए जानी जाती हैं। गेरु लाल रंग की मिट्टी होती हैं। जो सम्पूर्ण भारत में बहुतायत मात्रा में मिलती हैं। इसे गेरु या सेनागेरु कहते हैं। गेरू  आयुर्वेद की विशिष्ट औषधि हैं जिसका प्रयोग रोग निदान में बहुतायत किया जाता हैं । गेरू का संस्कृत नाम  गेरू को संस्कृत में गेरिक ,स्वर्णगेरिक तथा पाषाण गेरिक के नाम से जाना जाता हैं । गेरू का लेटिन नाम  गेरू   silicate of aluminia  के नाम से जानी जाती हैं । गेरू की आयुर्वेद मतानुसार प्रकृति गेरू स्निग्ध ,मधुर कसैला ,और शीतल होता हैं । गेरू के औषधीय प्रयोग 1. आंतरिक रक्तस्त्राव रोकनें में गेरू शरीर के किसी भी हिस्से में होनें वाले रक्तस्त्राव को कम करने वाली सर्वमान्य औषधी हैं । इसके ल

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही।Nange sone ke fayde

  जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही nange sone ke fayde इंटरनेट पर जानी मानी विदेशी health website जीवन-साथी के साथ नंगा सोने के फायदे बता रही है लेकिन क्या भारतीय मौसम और आयुर्वेद मतानुसार मनुष्य की प्रकृति के हिसाब से जीवनसाथी के साथ नंगा सोना फायदा पहुंचाता है आइए जानें विस्तार से 1.सेक्स करने के बाद नंगा सोने से नींद अच्छी आती हैं यह बात सही है कि सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद जब हम पार्टनर के साथ नंगा सोते हैं तो हमारा रक्तचाप कम हो जाता हैं,ह्रदय की धड़कन थोड़ी सी थीमी हो जाती हैं और शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे बहुत जल्दी नींद आ जाती है।  भारतीय मौसम और व्यक्ति की प्रकृति के दृष्टिकोण से देखें तो ठंड और बसंत में यदि कफ प्रकृति का व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ नंगा होकर सोएगा तो उसे सोने के दो तीन घंटे बाद ठंड लग सकती हैं ।  शरीर का तापमान कम होने से हाथ पांव में दर्द और सर्दी खांसी और बुखार आ सकता हैं । अतः कफ प्रकृति के व्यक्ति को सेक्सुअल इंटरकोर्स के एक से दो घंटे बाद तक ही नंगा सोना चाहिए। वात प्रकृति के व्यक्ति को गर्मी और बसंत में पार्टनर के साथ नंगा होकर सोने में कोई