मनुष्य की प्रतिरक्षा प्रणाली immune system
प्रतिरक्षा तंत्र क्या हैं ?
मनुष्य शरीर अनेक जटिल संरचनाओं का तंत्र हैं.ये संरचनाएँ एक दूसरे पर आश्रित रहकर कार्य करती रहती हैं.
वेसे तो मनुष्य शरीर के अन्दर और बाहर करोड़ों जीवाणु निवास करतें हैं ,इनमें से कुछ मनुष्य के मित्र होतें हैं,जबकि कुछ मनुष्य के लिये हानिकारक होतें हैं,इन हानिकारक जीवाणुओं से हमारा प्रतिरक्षा तंत्र निपटता हैं और इनको नष्ट कर शरीर को रोगों से बचाता हैं.
प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता उसके स्वास्थ के अनुसार अलग - अलग होती हैं.
वेसे तो मनुष्य शरीर के अन्दर और बाहर करोड़ों जीवाणु निवास करतें हैं ,इनमें से कुछ मनुष्य के मित्र होतें हैं,जबकि कुछ मनुष्य के लिये हानिकारक होतें हैं,इन हानिकारक जीवाणुओं से हमारा प्रतिरक्षा तंत्र निपटता हैं और इनको नष्ट कर शरीर को रोगों से बचाता हैं.
प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता उसके स्वास्थ के अनुसार अलग - अलग होती हैं.
प्रतिरक्षा प्रणाली कैसे काम करती हैं ?
हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली दो प्रकार की होती हैं .
(function() {
var cx = '007469982320498269128:poc-wk12omg';
var gcse = document.createElement('script');
gcse.type = 'text/javascript';
gcse.async = true;
gcse.src = 'https://cse.google.com/cse.js?cx=' + cx;
var s = document.getElementsByTagName('script')[0];
s.parentNode.insertBefore(gcse, s);
})();
1.बाह्य प्रतिरक्षा प्रणाली बाहरी रोगाणुओं से हमारी रक्षा करती हैं जैसें त्वचा पर पसीनें के माध्यम से बेक्टेरिया रोधी पदार्थ निकलतें रहतें हैं,जो अनेक हानिकारक बेक्टेरिया को नष्ट कर त्वचा की सुरक्षा करती हैं.
हमारें मुख की लार भी बेक्टेरिया को नष्ट कर हानिकारक जीवाणुओं को शरीर में प्रवेश करनें से रोकती हैं.इसी प्रकार नाक और फेफडों पर म्यूकस का स्तर चढ़ा रहता हैं,जो रोगाणु तुरन्त नहीं मरतें वे म्यूकस से चिपककर मर जातें हैं.
आँखों में 'लाइसोज़ाइम' नामक एन्जाइम होता हैं,जो प्रतिरक्षा कवच का काम करता हैं.
हमारें मुख की लार भी बेक्टेरिया को नष्ट कर हानिकारक जीवाणुओं को शरीर में प्रवेश करनें से रोकती हैं.इसी प्रकार नाक और फेफडों पर म्यूकस का स्तर चढ़ा रहता हैं,जो रोगाणु तुरन्त नहीं मरतें वे म्यूकस से चिपककर मर जातें हैं.
आँखों में 'लाइसोज़ाइम' नामक एन्जाइम होता हैं,जो प्रतिरक्षा कवच का काम करता हैं.
2. आंतरिक प्रतिरक्षा प्रणाली का जिम्मा हमारें शरीर की श्वेत रक्त कणिकाओं या lucocytes के पास होता हैं,ये ही शरीर की वास्तविक immune cells होती हैं.
ये दो प्रकार की होती हैं,B - lymphocytes जो कि Bone marrow में बनती हैं.और T - lymphocytes जो कि थाइमस में बनती हैं.जब बाहरी एण्टीजन शरीर पर आक्रमण करतें हैं तो B - lymphocytes antibody का निर्माण करती हैं,जो शरीर में आनें वालें antigen को नष्ट कर देती हैं.T - lymphocytes का प्रमुख कार्य उन कोशिकाओं को पहचान कर नष्ट करना होता हैं,जो अचानक असामान्य व्यहवार कर शरीर को नुकसान पहुँचाती हैं. जैसें कैंसर कोशिकाएँ.
ये दो प्रकार की होती हैं,B - lymphocytes जो कि Bone marrow में बनती हैं.और T - lymphocytes जो कि थाइमस में बनती हैं.जब बाहरी एण्टीजन शरीर पर आक्रमण करतें हैं तो B - lymphocytes antibody का निर्माण करती हैं,जो शरीर में आनें वालें antigen को नष्ट कर देती हैं.T - lymphocytes का प्रमुख कार्य उन कोशिकाओं को पहचान कर नष्ट करना होता हैं,जो अचानक असामान्य व्यहवार कर शरीर को नुकसान पहुँचाती हैं. जैसें कैंसर कोशिकाएँ.
हमारें शरीर पर संक्रमण की अवस्था में श्वेत रक्त कणिकाएँ उसी प्रकार से उस स्थान पर खींची चली आती हैं जैसें लोहे के पास चुम्बक खींचा चला आता हैं.
हमारें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर नयें - नयें शोध प्रतिदिन हो रहे हैं,जिसके अनुसार हमारा शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र बाह्य कारकों जैसें प्रदूषण,अनियमित जीवनशैली, शराब ,अत्यधिक जंक फूड़ का इस्तेमाल से अपनी संरचना बदल कर बाह्य जीवाणुओं की अपेक्षा स्वयं के शरीर को दुश्मन मान लडनें लगता हैं,फलस्वरूप नयी-नयी बीमारीयाँ पैदा हो रही हैं,जैसे एलर्जी, अस्थमा, गठिया ( Rumetoid arthritis),चर्म रोग,मधुमेह,पर्किसंन,आदि .
1.जंक फूड़
भोजन में संतुलित आहार लेने की बजाय सिर्फ स्वाद के लिए मनुष्य जिस तरह से जंक फ़ूड का इस्तेमाल कर रहा है उससे हमारा इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो रहा हैं क्योंकि जंक फ़ूड में मौजूद ट्रांस फैट,स्वाद बढ़ाने वाले केमिकल और अधिक नमक शरीर के मेटाबॉलिज्म रेट को कम करतें हैं फलस्वरूप व्यक्ति का Immune system कमजोर हो जाता हैं।
2.कम नींद
लगातार कम नींद लेने के कारण शरीर में कार्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता हैं फलस्वरूप दिमाग की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होना शुरू हो जाती हैं।
लम्बें समय तक यह स्थिति रहने पर मनुष्य का रोग प्रतिरोधक तंत्र कमज़ोर हो जाता हैं।
3.immunosuppressant medicine
कुछ विशेष प्रकार की Medicine जैसे Steroids का लगातार और अधिक इस्तेमाल करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती हैं। फलस्वरुप व्यक्ति रोगग्रस्त जल्दी हो जाता हैं।
4.शराब, तंबाकू का अधिक इस्तेमाल
बहुत अधिक शराब तम्बाकू का इस्तेमाल शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम करता हैं और शरीर से विटामिन, मिनरल्स को बाहर निकाल देता हैं।
5.कम शारीरिक गतिविधि
कम शारीरिक गतिविधि, व्यायाम का अभाव के कारण शरीर में वसा का स्तर बढ़ने लगता है। फलस्वरूप शरीर में वसा के साथ विषैले तत्व जमा होने लगते हैं और इम्यूनिटी कमज़ोर हो जाती हैं।
6.हार्मोंन असंतुलन
अधिक दवाईयों, गर्भनिरोधक गोलियों का अधिक इस्तेमाल, थाइराइड आदि के कारण शरीर में हार्मोंन्स असंतुलित हो जातें हैं और इम्यूनिटी सिस्टम कमज़ोर पड़ने लगता है।
7.डिहाइड्रेशन
शरीर में पानी की कमी हो जानें के कारण कोशिकाएं अपना सामान्य कामकाज संचालित नहीं कर पातीं हैं फलस्वरूप शरीर कमज़ोर होने लगता हैं।
इम्यूनिटी को कैसें बढ़ायें ?
कुछ लोग एक जैसी परिस्थितियों में काम करतें हैं,इनमें से कुछ लोग स्वस्थ रहतें हैं,जबकि कुछ लोग अस्वस्थ हो जातें हैं,क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र अस्वस्थ व्यक्ति की अपेक्षा मज़बूत होता हैं तो प्रतिरक्षा प्रणाली को कोंन मज़बूत करता हैं ?
प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनानें के कुछ उपाय
० नियमित व्यायाम, योग,प्राणायाम,और सकारात्मक चिंतन.
० पर्याप्त मात्रा में पानी का स्तर शरीर में बनायें रखें .
० फास्ट फूड़़ की जगह fresh food लें.
० अंकुरित अनाज,फल,और सलाद का भोजन में समावेश.
० पर्याप्त नींद लेनें से शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मज़बूत होता हैं,और अच्छी गहरी नींद खूब शारीरिक मेहनत से आती हैं.अत : खूब शारीरिक मेहनत करें.
टिप्पणियाँ