सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hopshoots : दुनिया का सबसे मंहगा फल

 Hopshoots : दुनिया का सबसे मंहगा फल


भारत में आजकल एक पौधा बहुत चर्चा में हैं इस पौधे का नाम है हाप hop और इस पौधे पर जो फल या कह लें फूल लगता है जिसका नाम हापशूट्स Hopshoots है। उसकी कीमत है एक लाख रुपए किलो जी हां सही पढ़ा आपने एक लाख रुपए किलो। हापशूट्स दुनिया का सबसे मंहगा फल हैं।


बहुत कम लोग जानते हैं कि हापशूट्स Hopshoots दुनिया का सबसे मंहगा फल क्यों है? 

तो इसका भी हम आपको जवाब दे देते हैं , Hopshoots अपनी मादकता, सुगंध,और औषधीय गुणों के कारण यूरोपीय,अमेरिकन देशों में इतना अधिक लोकप्रिय हैं कि लोग हापशूट्स को खरीदने के लिए 1 हजार यूरो प्रति किलो यानि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 80 हजार से एक लाख रुपए आसानी से खर्च कर देते हैं।

 हापशूट्स का फल,तना, जड़ सबकुछ जटिल बीमारियों को ठीक करने का सामर्थ्य रखते हैं। हापशूट्स के बीज बियर के स्वाद और इसकी सुगंध को मादक बनाने के लिए भी प्रयोग किए जाते  है।
हापशूट, Hopshoot, hopshoots,हाप-शूटस
हापशूट



हापशूट भांग Cannabaceae कुल का पौधा है जिसका बाटनिकल नाम  botanical name of hops Humulus lupulus हैं।

हापशूट का फल वास्तव में लतारुपी पौधों में लगने वाले एक प्रकार के फूल है ,हापशूट का मूल उद्गम स्थान यूरोप हैं लेकिन इसके बढ़ते महत्व को देखते हुए आजकल यह पूरी दुनिया में उगाया जाता हैं ‌। तो आईए जानते हैं हापशूट के औषधीय गुणों के बारे में


1.हापशूट्स के लाभ कैंसर में

नवीनतम शोधों के मुताबिक hopshoots में एक्टिव बायो एसिड ह्यूमोलोंस humolones और ल्यूपोलोंस lupulones ,जेंथोंलोंस प्रचुरता से पाया जाता हैं ‌। यह तत्व कोलोन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर की कोशिकाओं को मार देता हैं । और इसके सेवन से प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना समाप्त हो जाती हैं।

2.तनाव समाप्त करता हैं

हापशूट्स भांग के कुल का होने के कारण खाने वाले को नशा देता है, लेकिन हापशूट का सीमित मात्रा में उपयोग औषधि बन जाता हैं। शोध के मुताबिक यदि इसके पत्तों की चाय बनाकर रात को सोने से पहले पीने से तनाव समाप्त हो जाता हैं।

3.हापशूट के लाभ माइग्रेन में

Hopshoots में पाए जाने वाला सक्रिय तेल मस्तिष्क की नशों में खिंचाव कम कर माइग्रेन में आराम पहुंचाता है। प्राचीन काल से ही चीन और यूरोप के लोग हापशूट के पत्तों का तकिया बनाकर ऐसे लोगों को सोने के लिए देते हैं जिन्हें माइग्रेन, डिमेंशिया और अनिद्रा की बीमारी है।

शोधकर्ताओं के अनुसार हापशूट में मौजूद जेंथोहूमोल xanthohumol मस्तिष्क की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है इस प्रकार बुढ़ापे में हापशूट का सेवन पार्किसन और एल्जाइमर से बचाता है।

4.श्वसन तंत्र से संबंधित बीमारियों में हापशूट के लाभ

हापशूट के पत्तों की भाप और इसमें मौजूद एंटी बेक्टेरियल सुगंधित तेल श्वसन तंत्र से संबंधित बीमारियों जैसे अस्थमा, खांसी और एलर्जी में आराम पहुंचाता है। 

चीन में सदियों से हापशूट का प्रयोग ट्यूबरकलोसिस के इलाज में हो रहा है। ब्रिटिश शोधकर्ताओं के मुताबिक हापशूट की एंटी बेक्टेरियल प्रापर्टी टीबी के बेक्टेरिया का सफाया कर देती हैं, हालांकि इस संबंध में अभी और शोध की आवश्यकता है।


5.मेनोपाज में हापशूट्स के लाभ

hopshoots में मौजूद केमिकल होपीन की संरचना मानव एस्ट्रोजन के समान होता है । अतः ऐसी महिलाएं जो मेनोपॉज से गुजर रही है यदि वे हापशूट का सेवन शुरू कर दें तो मेनोपॉज की वजह से होने वाले हार्मोनल बदलाव को नियंत्रित कर सकती हैं। 

शोधकर्ताओं के अनुसार हापशूट खाने वाली महिलाएं एस्ट्रोजन थैरेपी जैसी जटिल प्रक्रिया से बच सकती हैं।और menopause की वजह से होने वाले अधिक रक्तस्राव की  समस्या से बच सकती है।


5.वजन कम करने में हापशूट्स के लाभ

Hopshoots में मौजूद फ्लेवनॉयड्स शरीर के मेटाबॉलिज्म रेट को नियंत्रित कर अतिरिक्त चर्बी को पिघलाता हैं, जिससे मोटापा तेजी से कम होता हैं।

5.गंजापन में हापशूट्स के लाभ

हापशूट का तना, पत्तों और फल को सुखाकर और फिर इसका पेस्ट बनाकर गंजे सिर पर लगाने से गंजे सिर पर फिर से बाल आने लगते हैं। रिसर्च पेपर्स में छपे लेखों के अनुसार हापशूट में मौजूद सक्रिय तेल सिर के रोमछिद्रों को खोलकर मृत कोशिकाओं Dead skin cells को हटा देता हैं और नवीन कोशिकाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करता है जिससे नए बाल आने की प्रक्रिया तेजी से शुरू होती है।

Hopshoots को सिर में लगाने से डेंड्रफ की समस्या का समाधान भी बहुत सरलता से होता हैं।


6.एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण

प्राचीन काल से ही इसके रस को सूजन कम करने के लिए शरीर के विभिन्न भागों पर लगाया जाता है । इसका रस चोंट, घाव, मसूड़ों की सूजन,गठिया और शरीर पर आने वाली  अन्य प्रकार की सूजन को बहुत तेजी से कम करता है।

7.शीघ्रपतन में हापशूट के लाभ

hopshoots में मौजूद तेल पुरुष जननांगों की संवेदनशीलता को कम कर देता है फलस्वरूप पुरुष में लम्बे समय तक सेक्स करने पर भी शीघ्रपतन premature ejaculation नहीं होता हैं।

8.दिमाग को शांत रखता है

Hopshoots दिमाग की नसों को आराम प्रदान कर मस्तिष्क को शांत रखता है । ऐसे खेल जहां दिमाग शांत और एकाग्रचित्त करने की आवश्यकता होती है जैसे शतरंज निशानेबाजी आदि में हापशूट खिलाड़ी के प्रदर्शन को सुधारता है ।

हापशूट attention deficit-hyperactivity disorder (ADHD) के इलाज में भी प्रमुखता से प्रयोग किया जाता है

9.एसिडिटी में राहत प्रदान करता है

Hopshoots स्वाद में कड़वा होता हैं और इसकी प्रकृति क्षारीय होती हैं । इसके सेवन से पेट में एसिड कम हो जाता हैं और एसिडिटी,खट्टी डकारें,पेट फूलना आदि में राहत मिलती हैं।

10.मूत्र की रुकावट में

Hopshoots खाने के बाद पेशाब बार बार होती हैं अतः जिन लोगों को प्रोस्टेट या अन्य कारणों से मूत्र की रुकावट होती हैं वे हापशूट का सेवन करें तो मूत्राशय बहुत शीघ्र खाली हो जाता है।

11.स्त्रीयों का दूध बढ़ाने में हापशूट के लाभ

Hopshoots में पाया जाने वाला तत्व ल्यूपिन स्त्री के स्तनों की दूध नलिकाओं को उत्तेजित कर अधिक दूध निर्माण को प्रोत्साहित करता हैं।

12.एंटी एजिंग क्रीम

हापशूट के रस और इसके तेल से बनने वाली स्कीन क्रीम पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि इसमें पाई जाने वाली एंटी एजिंग प्रापर्टी त्वचा को जवान और चमकदार बनाए रखती हैं। 

• धनिया के फायदे

• अमरूद में पाए जानें वाले पौषक तत्व

• जल के अचूक फायदे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

  1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।  W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं । एनिमिया के लक्षण ::: 1.शरीर में थकान 2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना 3.चक्कर  आना  4.सिरदर्द 5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना 6.ह्रदय की असामान्य धड़कन 7.ankle पर सूजन आना 8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना 9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक ० केल्केरिया फास्फोरिका 3x ० फेंरम फास्फोरिकम 3x ० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x

जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही।Nange sone ke fayde

  जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही nange sone ke fayde इंटरनेट पर जानी मानी विदेशी health website जीवन-साथी के साथ नंगा सोने के फायदे बता रही है लेकिन क्या भारतीय मौसम और आयुर्वेद मतानुसार मनुष्य की प्रकृति के हिसाब से जीवनसाथी के साथ नंगा सोना फायदा पहुंचाता है आइए जानें विस्तार से 1.सेक्स करने के बाद नंगा सोने से नींद अच्छी आती हैं यह बात सही है कि सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद जब हम पार्टनर के साथ नंगा सोते हैं तो हमारा रक्तचाप कम हो जाता हैं,ह्रदय की धड़कन थोड़ी सी थीमी हो जाती हैं और शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे बहुत जल्दी नींद आ जाती है।  भारतीय मौसम और व्यक्ति की प्रकृति के दृष्टिकोण से देखें तो ठंड और बसंत में यदि कफ प्रकृति का व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ नंगा होकर सोएगा तो उसे सोने के दो तीन घंटे बाद ठंड लग सकती हैं ।  शरीर का तापमान कम होने से हाथ पांव में दर्द और सर्दी खांसी और बुखार आ सकता हैं । अतः कफ प्रकृति के व्यक्ति को सेक्सुअल इंटरकोर्स के एक से दो घंटे बाद तक ही नंगा सोना चाहिए। वात प्रकृति के व्यक्ति को गर्मी और बसंत में पार्टनर के साथ नंगा होकर सोने में कोई