सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संतरा खानें के फायदे। Benefit of orange

संतरा खानें के फायदे,Benefit of orange


नारंगी, संतरा खानें के फायदे, Benifits of orange in Hindi

                     

###परिचय :::


संतरा विश्व में हर जगह पाया जानें वाला फल हैं. यह निम्बू वर्ग का फल हैं.उष्णकटिबंधीय जलवायु में इसका उत्पादन अधिक होता हैं,और गुणवत्ता भी उच्चकोटि की होती हैं.संतरा को "गोल्ड़न एप्पल " (Golden Apple) भी कहा जाता हैं.


आयुर्वेद अनुसार संतरा की प्रकृति :::


आयुर्वेद में संतरें को शीत (cold) प्रकृति वाला माना गया हैं.कच्चा संतरा स्वाद में खट्टा जबकि पूर्ण रूप से पका हुआ फल खट्टा मीठा स्वाद का होता हैं.इसके छिलके से लेकर फल ,पत्तियाँ औषधि गुणों से परिपूर्ण होती हैं.

संतरा में पाए जाने वाले पौषक तत्व 


  कार्बोहाइड्रेट.       शुगर.           फायबर.     11.54gm.    9.15gm.       2.4 gm



       वसा .           प्रोटीन.         थायमीन.

        0.21gm.              0.70gm.                     0.100mg.



राइबोफ्लोविन.नायसिन.पैंटोथेनिकअम्ल

0.250mg.     0.400mg.   0.040 mg



 विटामिन.           फोलेट.          कैल्सियम            0.51 mg           17 mg.        43mg. 


आयरन.          मैग्निशियम.    फाँस्फोरस. 

0.08mg.          10mg.         12 mg.  


पोटेशियम.         जिंक.             एनर्जी 

169 mg.                   0.08mg.                        50 kcal

                                              (प्रति 100 gm)

संतरा के फायदे


#थकान एँव तनाव में :::



संतरें में उपस्थित फ्रक्टोज़ और डेक्स्ट्रोज शरीर में पँहुचते ही तुरन्त ऊर्जा प्रदान करने लग जाते हैं, जिससे मानसिक तनाव और थकावट दूर होकर मन को शीतलता मिलती हैं.इसके अलावा संतरे के छिलके मसलकर सूँघनें से मानसिक तनाव छूू मंतर हो जाता हैं.इसका गहरा नारंगी रंग असीम शांति का प्रतीक हैं.

#पेचिस (Dysentery) में :::


यदि किसी को पेचिस की शिकायत हो तो संतरे के रस में समान मात्रा में बकरी का दूध मिलाकर देनें से तुरन्त आराम मिलता हैं.



#अर्श (piles) में :::



लगातार संतरे का नियमित रूप से सेवन करनें से अर्श रोग में आराम मिलता हैं,क्योंकि इसमें उपस्थित फायबर आँतों की सफाई कर कब्ज को समाप्त कर देता हैं.



#बुखार (fever) में :::



यदि तेज़ बुखार हो तो संतरे का रस बना कर पीला दें,तुरन्त शरीर का तापमान कम हो जाता हैं.साथ ही इसके रस को पीनें से बुखार में होनें वाला मुँह का फीकापन और कड़वापन दूर होता हैं.



#ह्रदय रोगों (heart Disease) में :::


संतरा ह्रदय का टानिक हैं,इसके रस को शहद के साथ मिलाकर पीनें से धमनियाँ साफ हो जाती हैं और कोलेस्ट्राल नहीं जमा होता हैं.



#किड़नी (kidney) रोगों में :::


इसमें उपस्थित साइट्रिक एसिड़ किड़नी में उपस्थित विषैलें पदार्थों को शरीर से बाहर निकालकर किड़नी को होनें वाली क्षति से बचाता हैं.तथा रोगग्रस्त किड़नी को स्वस्थ बनानें में मदद करता हैं.


###दाँतो की समस्याओं में :::


संतरे में पर्याप्त मात्रा में विटामिन c पाया जाता हैं,जो पायरिया को समाप्त करता हैं. इसके छिलकों को सुखाकर इसे चूर्ण बना लें इसमें नमक,लौंग चूर्ण, और थोड़ी सी फिट़करी मिला लें इस मंजन से दाँतों में कीड़ा नहीं लगता हैं,दाँत चमकदार बनकर साँसों की बदबू नष्ट हो जाती हैं.


#कुपोषण (malnutrition) में :::



जिन बच्चों में कुपोषण की शिकायत हो उन्हें रोज़ संतरे का रस पीलाना चाहियें.क्योंकि इसमें उपस्थित पोषक तत्व हड्डीयों को मज़बूत बनाकर शारिरीक संरचना को दृढ़ करतें हैं.



###उच्च रक्तचाप (high blood pressure) में :::



इसमें उपस्थित मैग्निशियम और पोटेशियम रक्तचाप को नियंत्रित करता हैं.इसके लिये रोज़ दोपहर में इसका सेवन करना चाहियें.


###गर्भवती महिलाओं के लियें :::


गर्भावस्था के शुरूआती महिनों से ही यदि स्त्री लगातार संतरें का सेवन करती रहें तो न केवल बच्चा हष्ट पुष्ट और गोरे रंग का पैदा होगा बल्कि स्त्री गर्भावस्था की सामान्य परेशानियों जैसे उल्टी,जी मचलाना,चक्कर, घबराहट आदि  से बची रह सकती हैं. संतरा में मौजूद विटामिन डी और कैल्शियम बच्चे और गर्भवती महिलाओं की हड्डियों के विकास के लिए पर्याप्त होता हैं।

###सर्दी -खाँसी  (cold cough) में :::



सर्दी -खाँसी  जैसी समस्या होनें पर संतरे के रस को गर्म कर उसमें शहद,अदरक रस,कालीमिर्च और तुलसी रस मिलाकर सेवन करें, बहुत जल्दी आराम मिलता हैं.

###सौन्दर्य प्रसाधक के रूप में :::



संतरा चमड़ी के कील मुहाँसे दूर कर चेहरा निखारता हैं.इसमें पाया जानें वाला फालेट कील - मुहाँसों के धब्बों को मिट़ाकर वहाँ नयी कोशिकाओं के बननें में मदद करता हैं.इसके लिये इसका सेवन करें तथा इसके छिलकों को सुखाकर बारिक चूर्ण बनाकर उसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरें पर दस मिनिट तक लगाकर धो लें. संतरे के फूलों का रस बालों में लगानें से बाल घनें,काले,मुलायम,रूसी रहित और चमकदार बनतें हैं.


###मच्छरों से बचाव :::


संतरें के छिलकों को दबाकर उनका रस निकाल लें इस रस को बदन पर लगायें मच्छर नहीं काटेंगें.


#कैंसर (cancer) में :::


इसमें पाये जानें वालें anti oxidant कैंसर कोशिकाओं को पनपनें नहीं देते हैं.

#मोटापे (obesity) में :::


संतरें में नोबिलोटिन नामक तत्व पाया जाता हैं । जोकि मोटापा कम करता हैं।


इसके लियें संतरे की पत्तियों को पीसकर उनका रस निकाल लें इस रस को तीन चम्मच रोज़ गर्म पानी के साथ मिलाकर पीनें से मोटापा कम होता हैं.

### प्रतिरक्षा तंत्र में ::::


इसमें पाया जानें वाला विटामिन C शरीर में श्वेत रक्त कणिकाओं (White blood cells) का उत्पादन बढ़ाता हैं जिससे शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र (Immune system) को दुरूस्त रहता हैं.#

० धनिया के फायदे

० बरगद पेड़ के फायदे

० शहद के फायदे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

  1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।  W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं । एनिमिया के लक्षण ::: 1.शरीर में थकान 2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना 3.चक्कर  आना  4.सिरदर्द 5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना 6.ह्रदय की असामान्य धड़कन 7.ankle पर सूजन आना 8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना 9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक ० केल्केरिया फास्फोरिका 3x ० फेंरम फास्फोरिकम 3x ० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x

जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही।Nange sone ke fayde

  जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही nange sone ke fayde इंटरनेट पर जानी मानी विदेशी health website जीवन-साथी के साथ नंगा सोने के फायदे बता रही है लेकिन क्या भारतीय मौसम और आयुर्वेद मतानुसार मनुष्य की प्रकृति के हिसाब से जीवनसाथी के साथ नंगा सोना फायदा पहुंचाता है आइए जानें विस्तार से 1.सेक्स करने के बाद नंगा सोने से नींद अच्छी आती हैं यह बात सही है कि सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद जब हम पार्टनर के साथ नंगा सोते हैं तो हमारा रक्तचाप कम हो जाता हैं,ह्रदय की धड़कन थोड़ी सी थीमी हो जाती हैं और शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे बहुत जल्दी नींद आ जाती है।  भारतीय मौसम और व्यक्ति की प्रकृति के दृष्टिकोण से देखें तो ठंड और बसंत में यदि कफ प्रकृति का व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ नंगा होकर सोएगा तो उसे सोने के दो तीन घंटे बाद ठंड लग सकती हैं ।  शरीर का तापमान कम होने से हाथ पांव में दर्द और सर्दी खांसी और बुखार आ सकता हैं । अतः कफ प्रकृति के व्यक्ति को सेक्सुअल इंटरकोर्स के एक से दो घंटे बाद तक ही नंगा सोना चाहिए। वात प्रकृति के व्यक्ति को गर्मी और बसंत में पार्टनर के साथ नंगा होकर सोने में कोई