Header Ads

निम्बादि चूर्ण के फायदे

#निम्बादि चूर्ण :::


घट़क (content) :::


० नीम.

० हरड़.

० धात्री.

० बाकुची.

० सोंठ.

० वायविडंग.

० चक्रमर्द.

० पिपली.

० उग्रगंधा.

० जीरा.

० कुट़की.

० खदिर.

० सैंधा नमक.

० सर्जीखार.

० यवक्षार.

० दारूहल्दी.

० नागरमोथा.

० देवदारू.

० कूढ़.

#रोगाधिकार या निम्बादि चूर्ण के उ

फायदे :::


@ आमवात में इसका प्रयोग शहद या गर्म जल के साथ करते हैं.

@ कुष्ठ में इसे सेवन करने से कुष्ठ जड़ से समाप्त हो जाता हैं.

@ सफेद दाग शरीर पर हो तो इसका प्रयोग गोमूत्र के साथ करें.

@ पीलिया रोग में इसका उपयोग पुनर्नवा के साथ करें.
@ यदि बार बार शरीर पर फोड़े निकलते हो तो गुडुची क्वाथ के साथ इस्तेमाल करें.

@ शरीर पर सूजन आने पर इसका उपयोग महारास्नासप्तक क्वाथ के साथ होता हैं.

@ खुजली होनें पर अश्वगंधा चूर्ण के साथ मिलाकर सेवन करें.

@ बुखार और टाइफाइड़ में इसे गर्म दूध के साथ लेनें पर विशेष आराम मिलता हैं.

मात्रा :::


वैघकीय परामर्श से

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.