ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में नई खोज
Indian institute of science education and research (Iser) के वैज्ञानिकों ने Breast cancer से संबंधित एक महत्वपूर्ण खोज की हैं।
Iser के वैज्ञानिकों ने दो वर्ष की Reaserch के बाद एक प्रोटीन का पता लगाया हैं। इस प्रोटीन का नाम E - 2 F-1 हैं।
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में नई खोज के द्वारा वैज्ञानिकों ने बताया कि यह E -2 F-1 नामक प्रोटीन शरीर में स्तन कैंसर फैलाने वाले एक खास प्रोटीन जिसका नाम ESRP -1 हैं को नियंत्रित करता हैं।
वैज्ञानिकों ने बताया कि जब शरीर में ESRP-1 प्रोटीन बढ़ता हैं तो स्तन कैंसर की कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और जब ESRP-1 प्रोटीन जब घटता है तो कैंसर कोशिकाएं रक्त नलिकाओं में मौजूद खून के माध्यम से शरीर में फैलने लगता हैं।
शोध में मौजूद वैज्ञानिकों के अनुसार भविष्य में E-2 F-1 प्रोटीन और दवाओं के माध्यम से Breast cancer को बढ़ने से रोका जा सकता है।
Breast cancer को रोकने की दिशा में उपरोक्त खोज को विज्ञान की प्रतिष्ठित पत्रिका नेचर के Oncology संस्करण में भी प्रकाशित किया गया है।
टिप्पणियाँ