सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

१०० swasthprad jankariya

*आयुर्वेद से कुछ 100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए*
1योगभोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है।

2 *लकवा*  सोडियम की कमी के कारण होता है ।

3 *हाई वी पी में*   स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन करें तथा स्नान करते समय थोड़ा सा नमक पानी मे डालकर स्नान करे ।

4 *लो बी पी*  सेंधा नमक डालकर पानी पीयें ।

5 *कूबड़ निकलना* फास्फोरस की कमी ।

6 *कफ*  फास्फोरस की कमी से कफ बिगड़ता है  
फास्फोरस की पूर्ति हेतु आर्सेनिक की उपस्थिति जरुरी है । गुड व शहद खाएं 

7 *दमा अस्थमा*  सल्फर की कमी ।

8 *सिजेरियन आपरेशन*  आयरन  कैल्शियम की कमी ।

9 *सभी क्षारीय वस्तुएं दिन डूबने के बाद खायें* ।

10 *अम्लीय वस्तुएं व फल दिन डूबने से पहले खायें* ।

11 *जम्भाई* शरीर में आक्सीजन की कमी ।

12 *जुकाम*  जो प्रातः काल जूस पीते हैं वो उस में काला नमक व अदरक डालकर पियें ।

13 *ताम्बे का पानी*  प्रातः खड़े होकर नंगे पाँव पानी ना पियें ।

14  *किडनी*  भूलकर भी खड़े होकर गिलास का पानी ना पिये ।
15 *गिलास* एक रेखीय होता है तथा इसका सर्फेसटेन्स अधिक होता है । गिलास अंग्रेजो  पुर्तगाल की सभ्यता से आयी है अतः लोटे का पानी पियें  लोटे का कम  सर्फेसटेन्स होता है ।

16 *अस्थमा  मधुमेह  कैंसर* से गहरे रंग की वनस्पतियाँ बचाती हैं ।

17 *वास्तु* के अनुसार जिस घर में जितना खुला स्थान होगा उस घर के लोगों का दिमाग व हृदय भी उतना ही खुला होगा ।

18 *परम्परायें* वहीँ विकसित होगीं जहाँ जलवायु के अनुसार व्यवस्थायें विकसित होगीं ।

19 *पथरी*  अर्जुन की छाल से पथरी की समस्यायें ना के बराबर है । 

20 *RO* का पानी कभी ना पियें यह गुणवत्ता को स्थिर नहीं रखता । कुएँ का पानी पियें । बारिस का पानी सबसे अच्छा  पानी की सफाई के लिए *सहिजन* की फली सबसे बेहतर है ।

21 *सोकर उठते समय* हमेशा दायीं करवट से उठें या जिधर का *स्वर* चल रहा हो उधर करवट लेकर उठें ।
22 *पेट के बल सोने से* हर्निया प्रोस्टेट एपेंडिक्स की समस्या आती है । 

23  *भोजन* के लिए पूर्व दिशा  *पढाई* के लिए उत्तर दिशा बेहतर है ।

24  *HDL* बढ़ने से मोटापा कम होगा LDL व VLDL कम होगा ।

25 *गैस की समस्या* होने पर भोजन में अजवाइन मिलाना शुरू कर दें ।

26  *चीनी* के अन्दर सल्फर होता जो कि पटाखों में प्रयोग होता है  यह शरीर में जाने के बाद बाहर नहीं निकलता है। चीनी खाने से *पित्त* बढ़ता है । 

27  *शुक्रोज* हजम नहीं होता है *फ्रेक्टोज* हजम होता है और भगवान् की हर मीठी चीज में फ्रेक्टोज है ।

28 *वात* के असर में नींद कम आती है ।

29  *कफ* के प्रभाव में व्यक्ति प्रेम अधिक करता है ।

30 *कफ* के असर में पढाई कम होती है ।

31 *पित्त* के असर में पढाई अधिक होती है ।

33  *आँखों के रोग*  कैट्रेक्टस मोतियाविन्द ग्लूकोमा  आँखों का लाल होना आदि ज्यादातर रोग कफ के कारण होता है ।

34 *शाम को वात*नाशक चीजें खानी चाहिए ।

35  *प्रातः 4 बजे जाग जाना चाहिए* ।

36 *सोते समय* रक्त दवाव सामान्य या सामान्य से कम होता है ।

37 *व्यायाम*  *वात रोगियों* के लिए मालिश के बाद व्यायाम  *पित्त वालों* को व्यायाम के बाद मालिश करनी चाहिए । *कफ के लोगों* को स्नान के बाद मालिश करनी चाहिए ।

38 *भारत की जलवायु* वात प्रकृति की है  दौड़ की बजाय सूर्य नमस्कार करना चाहिए ।

39 *जो माताएं* घरेलू कार्य करती हैं उनके लिए थोडा व्यायाम जरुरी 

40 *निद्रा* से *पित्त* शांत होता है  मालिश से *वायु* शांति होती है  उल्टी से *कफ* शांत होता है तथा *उपवास*  लंघन  से बुखार शांत होता है ।

41  *भारी वस्तुयें* शरीर का रक्तदाब बढाती है  क्योंकि उनका गुरुत्व अधिक होता है ।

42 *दुनियां के महान* वैज्ञानिक का स्कूली शिक्षा का सफ़र अच्छा नहीं रहा चाहे वह 8 वीं फेल न्यूटन हों या 9 वीं फेल आइस्टीन हों  

43 *माँस खाने वालों* के शरीर से अम्लस्राव करने वाली ग्रंथियाँ प्रभावित होती हैं ।

44 *तेल हमेशा* गाढ़ा खाना चाहिएं सिर्फ लकडी वाली घाणी का  दूध हमेशा पतला पीना चाहिए ।

45 *छिलके वाली दालसब्जियों से कोलेस्ट्रोल हमेशा घटता है ।* 

46 *कोलेस्ट्रोल की बढ़ी* हुई स्थिति में इन्सुलिन खून में नहीं जा पाता है । ब्लड शुगर का सम्बन्ध ग्लूकोस के साथ नहीं अपितु कोलेस्ट्रोल के साथ है ।

47 *मिर्गी दौरे* में अमोनिया या चूने की गंध सूँघानी चाहिए । 

48 *सिरदर्द* में एक चुटकी नौसादर व अदरक का रस रोगी को सुंघायें ।

49 *भोजन के पहले* मीठा खाने से बाद में खट्टा खाने से शुगर नहीं होता है । 

50 *भोजन* के आधे घंटे पहले सलाद खाएं उसके बाद भोजन करें । 

51 *अवसाद* में आयरन  कैल्शियम  फास्फोरस की कमी हो जाती है । फास्फोरस गुड और अमरुद में अधिक है 

52  *पीले केले* में आयरन कम और कैल्शियम अधिक होता है । हरे केले में कैल्शियम थोडा कम लेकिन फास्फोरस ज्यादा होता है तथा लाल केले में कैल्शियम कम आयरन ज्यादा होता है । हर हरी चीज में भरपूर फास्फोरस होती है वही हरी चीज पकने के बाद पीली हो जाती है जिसमे कैल्शियम अधिक होता है ।

53  *छोटे केले* में बड़े केले से ज्यादा कैल्शियम होता है ।
54 *रसौली* की गलाने वाली सारी दवाएँ चूने से बनती हैं ।
55  हेपेटाइट्स A से E तक के लिए चूना बेहतर है ।

56 *एंटी टिटनेस* के लिए हाईपेरियम 200 की दोदो बूंद 1010 मिनट पर तीन बार दे ।

57 *ऐसी चोट* जिसमे खून जम गया हो उसके लिए नैट्रमसल्फ दोदो बूंद 1010 मिनट पर तीन बार दें । बच्चो को एक बूंद पानी में डालकर दें । 

58 *मोटे लोगों में कैल्शियम* की कमी होती है अतः त्रिफला दें । त्रिकूट  सोंठकालीमिर्च मघा पीपली  भी दे सकते हैं ।

59 *अस्थमा में नारियल दें ।* नारियल फल होते हुए भी क्षारीय है ।दालचीनी  गुड  नारियल दें ।

60 *चूना* बालों को मजबूत करता है तथा आँखों की रोशनी बढाता है । 
61  *दूध* का सर्फेसटेंसेज कम होने से त्वचा का कचरा बाहर निकाल देता है ।

62  *गाय की घी सबसे अधिक पित्तनाशक फिर कफ व वायुनाशक है ।* 

63  *जिस भोजन* में सूर्य का प्रकाश व हवा का स्पर्श ना हो उसे नहीं खाना चाहिए 

64  *गौमूत्र अर्क आँखों में ना डालें ।*

65  *गाय के दूध* में घी मिलाकर देने से कफ की संभावना कम होती है लेकिन चीनी मिलाकर देने से कफ बढ़ता है ।

66  *मासिक के दौरान* वायु बढ़ जाता है  34 दिन स्त्रियों को उल्टा सोना चाहिए इससे  गर्भाशय फैलने का खतरा नहीं रहता है । दर्द की स्थति में गर्म पानी में देशी घी दो चम्मच डालकर पियें ।

67 *रात* में आलू खाने से वजन बढ़ता है ।

68 *भोजन के* बाद बज्रासन में बैठने से *वात* नियंत्रित होता है ।

69 *भोजन* के बाद कंघी करें कंघी करते समय आपके बालों में कंघी के दांत चुभने चाहिए । बाल जल्द सफ़ेद नहीं होगा ।

70 *अजवाईन* अपान वायु को बढ़ा देता है जिससे पेट की समस्यायें कम होती है 

71 *अगर पेट* में मल बंध गया है तो अदरक का रस या सोंठ का प्रयोग करें 

72 *कब्ज* होने की अवस्था में सुबह पानी पीकर कुछ देर एडियों के बल चलना चाहिए । 

73 *रास्ता चलने* श्रम कार्य के बाद थकने पर या धातु गर्म होने पर दायीं करवट लेटना चाहिए । 

74 *जो दिन मे दायीं करवट लेता है तथा रात्रि में बायीं करवट लेता है उसे थकान व शारीरिक पीड़ा कम होती है ।* 
75  *बिना कैल्शियम* की उपस्थिति के कोई भी विटामिन व पोषक तत्व पूर्ण कार्य नहीं करते है ।

76 *स्वस्थ्य व्यक्ति* सिर्फ 5 मिनट शौच में लगाता है ।

77 *भोजन* करते समय डकार आपके भोजन को पूर्ण और हाजमे को संतुष्टि का संकेत है ।

78 *सुबह के नाश्ते* में फल  *दोपहर को दही* व *रात्रि को दूध* का सेवन करना चाहिए । 

79 *रात्रि* को कभी भी अधिक प्रोटीन वाली वस्तुयें नहीं खानी चाहिए । जैसे  दाल  पनीर  राजमा  लोबिया आदि । 
80  *शौच और भोजन* के समय मुंह बंद रखें  भोजन के समय टी वी ना देखें । 

81 *मासिक चक्र* के दौरान स्त्री को ठंडे पानी से स्नान  व आग से दूर रहना चाहिए । 

82 *जो बीमारी जितनी देर से आती है  वह उतनी देर से जाती भी है ।*

83 *जो बीमारी अंदर से आती है  उसका समाधान भी अंदर से ही होना चाहिए ।*

84 *एलोपैथी* ने एक ही चीज दी है  दर्द से राहत । आज एलोपैथी की दवाओं के कारण ही लोगों की किडनी  लीवर  आतें  हृदय ख़राब हो रहे हैं । एलोपैथी एक बिमारी खत्म करती है तो दस बिमारी देकर भी जाती है । 

85 *खाने* की वस्तु में कभी भी ऊपर से नमक नहीं डालना चाहिए  ब्लडप्रेशर बढ़ता है । 

86   *रंगों द्वारा* चिकित्सा करने के लिए इंद्रधनुष को समझ लें  पहले जामुनी  फिर नीला  अंत में लाल रंग । 

87  *छोटे* बच्चों को सबसे अधिक सोना चाहिए  क्योंकि उनमें वह कफ प्रवृति होती है  स्त्री को भी पुरुष से अधिक विश्राम करना चाहिए 

88 *जो सूर्य निकलने* के बाद उठते हैं  उन्हें पेट की भयंकर बीमारियां होती है  क्योंकि बड़ी आँत मल को चूसने लगती है । 

89  *बिना शरीर की गंदगी* निकाले स्वास्थ्य शरीर की कल्पना निरर्थक है  मलमूत्र से 5  कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ने से 22  तथा पसीना निकलने लगभग 70  शरीर से विजातीय तत्व निकलते हैं । 

90 *चिंता  क्रोध  ईर्ष्या करने से गलत हार्मोन्स का निर्माण होता है जिससे कब्ज  बबासीर  अजीर्ण  अपच  रक्तचाप  थायरायड की समस्या उतपन्न होती है ।* 

91  *गर्मियों में बेल  गुलकंद  तरबूजा  खरबूजा व सर्दियों में सफ़ेद मूसली  सोंठ का प्रयोग करें ।*

92 *प्रसव* के बाद माँ का पीला दूध बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को 10 गुना बढ़ा देता है । बच्चो को टीके लगाने की आवश्यकता नहीं होती  है ।

93 *रात को सोते समय* सर्दियों में देशी मधु लगाकर सोयें त्वचा में निखार आएगा 

94 *दुनिया में कोई चीज व्यर्थ नहीं  हमें उपयोग करना आना चाहिए*।

95 *जो अपने दुखों* को दूर करके दूसरों के भी दुःखों को दूर करता है  वही मोक्ष का अधिकारी है । 

96 *सोने से* आधे घंटे पूर्व जल का सेवन करने से वायु नियंत्रित होती है  लकवा  हार्टअटैक का खतरा कम होता है । 

97 *स्नान से पूर्व और भोजन के बाद पेशाब जाने से रक्तचाप नियंत्रित होता है*। 

98  *तेज धूप* में चलने के बाद  शारीरिक श्रम करने के बाद  शौच से आने के तुरंत बाद जल का सेवन निषिद्ध है

99 *त्रिफला अमृत है* जिससे *वात पित्त  कफ* तीनो शांत होते हैं । इसके अतिरिक्त भोजन के बाद पान व चूना ।  देशी गाय का घी  गौमूत्र भी त्रिदोष नाशक है ।

100 इस विश्व की सबसे मँहगी *दवा। लार* है  जो प्रकृति ने तुम्हें अनमोल दी है इसे ना थूके ।


० बैंगन के औषधीय उपयोग

• वज़न कम करने की सबसे आधुनिक तकनीक

०धनिया के फायदे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

  1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।  W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं । एनिमिया के लक्षण ::: 1.शरीर में थकान 2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना 3.चक्कर  आना  4.सिरदर्द 5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना 6.ह्रदय की असामान्य धड़कन 7.ankle पर सूजन आना 8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना 9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक ० केल्केरिया फास्फोरिका 3x ० फेंरम फास्फोरिकम 3x ० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x

गेरू के औषधीय प्रयोग

गेरू के औषधीय प्रयोग गेरू के औषधीय प्रयोग   आयुर्वेद चिकित्सा में कुछ औषधीयाँ सामान्य जन के मन में  इतना आश्चर्य पैदा करती हैं कि कई लोग इन्हें तब तक औषधी नही मानतें जब तक की इनके विशिष्ट प्रभाव को महसूस नही कर लें । गेरु भी उसी श्रेणी की   आयुर्वेदिक औषधी   हैं। जो सामान्य मिट्टी   से   कहीं अधिक   इसके   विशिष्ट गुणों के लिए जानी जाती हैं। गेरु लाल रंग की मिट्टी होती हैं। जो सम्पूर्ण भारत में बहुतायत मात्रा में मिलती हैं। इसे गेरु या सेनागेरु कहते हैं। गेरू  आयुर्वेद की विशिष्ट औषधि हैं जिसका प्रयोग रोग निदान में बहुतायत किया जाता हैं । गेरू का संस्कृत नाम  गेरू को संस्कृत में गेरिक ,स्वर्णगेरिक तथा पाषाण गेरिक के नाम से जाना जाता हैं । गेरू का लेटिन नाम  गेरू   silicate of aluminia  के नाम से जानी जाती हैं । गेरू की आयुर्वेद मतानुसार प्रकृति गेरू स्निग्ध ,मधुर कसैला ,और शीतल होता हैं । गेरू के औषधीय प्रयोग 1. आंतरिक रक्तस्त्राव रोकनें में गेरू शरीर के किसी भी हिस्से में होनें वाले रक्तस्त्राव को कम करने वाली सर्वमान्य औषधी हैं । इसके ल