![]() |
कोरोना वायरस |
*कोरोना वायरस NOVEL CORONA VIRUS ( n- CON)
लक्षण
• सर्दी खाँसी
• गले में खराश
• फेफड़ों में संक्रमण
• साँस लेनें में तकलीफ
• बुखार
• निमोनिया
*उपचार - भारत बायोटेक की कोवेक्सिन मानवीय परीक्षण की प्रक्रिया में है।*
*संक्रमण की पुष्टि होनें पर घबराये नही
यह रोग असल मे चमगादड़ और सांप में होता है, लेकिन चीन में चमगादड़ के सूप पीने की वजह से यह मनुष्यों में फैला है !
छींकने और सम्पर्क में आने से फैल रहा है यह खतरनाक वायरस !
![]() |
coronavirus |
बचाव
● यात्रा करते वक़्त मास्क ज़रूर पहने !
● किसी भी जुकाम या सर्दी से पीड़ित व्यक्ति का तुरंत इलाज कराए।
● सांप ,समुद्री उत्पाद कच्चा माँस और पक्षियों का सेवन बिल्कुल भी न करे ।
● किसी व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद हाथ साबुन से धोये बिना धोए अपने आंख ,नाक को ना छुये।
• छींकते और खाँसते समय रूमाल नाक और मुँह पर अवश्य रखें ।
• भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें यदि जाना आवश्यक हो तो समुचित चिकित्सकीय सलाह के बाद ही जायें।
• गर्म पेय पदार्थों जैसें तुलसी अदरक और हल्दी का काढ़ा पीते रहें ।
• ॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉ
टिप्पणियाँ