सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इंजेक्शन मोनोसेफ - उपयोग, साइड-इफेक्ट

 एंटीबायोटिक इंजेक्शन मोनोसेफ एक Broad spectrum एंटीबायोटिक हैं जिसमें मौजूद दवा का नाम Ceftriaxone हैं। Ceftriaxone इंडियन फार्मोकोपिया की मेडिसिन हैं। 


मोनोसेफ ग्राम पाज़िटिव और ग्राम नेगेटिव बेक्टेरियल इन्फेक्शन के विरुद्ध प्रभावी कार्य करता हैं। 


आईए जानतें हैं ग्राम पाज़िटिव और ग्राम नेगेटिव उन बेक्टेरिया के बारें में जिन पर मोनोसेफ प्रभावी साबित होता हैं।


ग्राम पाज़िटिव बेक्टेरिया Gram positive Bacteria


1.स्टेफायलोकस आरिअस Staphylococcus aureus


2.स्टेफायलोकस एपिडर्मिडिस, Staphylococcus epidermidis


3.स्ट्रैप्टोकोकस न्यूमोनी streptococcus pneumoniae


4.स्ट्रैप्टोकोकस पायोजिनस, Streptococcus pyogenes


5.विरीदान समूह के स्ट्रेप्टोकोकोई


6.स्ट्रैप्टोकोकस एगालाक्टी, Streptococcus agalactiae
मोनोसेफ इंजेक्शन 1 ग्राम


ग्राम नेगेटिव बेक्टेरिया Gram negative Bacteria


1.एसिनिटोबेक्टर केल्कोएसिटीकस,Acinetobacter Calcoaceticus


2.एंटीरोबेक्टर एरोजिनस,Enterobacter aerogenes


3.एंटीरोबेक्टर क्लोसिए, Enterobacter Cloacae


4.इश्चिरिया कोलाई , Escherichia Coli


5.हेमोफिलस इन्फ्लुएन्जा,Haemophilis influenzae


6.हेमोफिलस पैरा इन्फ्लुएन्जा, Haemophilis parainfluenzae


7.क्लैबसिला आक्सीटोका,Klebsiella oxytoca


8.क्लैबसिला न्यूमोनिया


9.मोराक्सिला केटरिस


10.मोरगानिला मोरगनी


11.नेसेरिया गोनोरिया 


12.नेसेरिया मेनेन्जाइटिस Neisseria meningitis


13.प्रोटस मीराबिल्स, Proteus mirabills


14.प्रोटस वल्गरिस‌, Proteus vulgaris


15.स्यूडोमोनास एरूगिनोसा,Pseudomonas aeruginosa


16.सेराटिया मार्सीसिन्स Serratia marcescens


17.सिट्रोबेक्टर डायवरसस,Citrobacter diversus


18.सिट्रोबेक्टर फ्रेंडी Citrobacter freundil


19.प्रोविडेंसीया स्पेशीज ,Providencia speciies


20.सालमोनेला स्पेशीज, Salmonella species 


21.सालमोनेला टाइफी , Salmonella typhi


एनारोबिक बेक्टेरिया Anaerobic Bacteria



1.बेक्टेराइड्स फ्रेजिल्स Bacteroides fragills



2.क्लोस्ट्रोडियम स्पेशीज, Clostridium Speccies


3.पेप्टोस्ट्रेप्टोकोकस स्पेशीज ,Peptostreptococcus species


3.प्रिवोटेला बाइवियस Prevotella biivius 

4.पोरफिरोमोनस मेलेनीनोजेनिकस,Porphyromonas melaninogenicus

मोनोसेफ इंजेक्शन कितने मिलीग्राम में आता हैं


1.मोनोसेफ इंजेक्शन 125 mg with sterile water

2.मोनोसेफ इंजेक्शन 250 mg with sterile water

3.मोनोसेफ इंजेक्शन 500 mg with sterile water

4.मोनोसेफ इंजेक्शन 1 gram with sterile water

5.मोनोसेफ इंजेक्शन 2 gram with sterile water


मोनोसेफ इंजेक्शन साइड-इफेक्ट


1.इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द,सूजन और खुजली होना

2.इंजेक्शन के बाद उल्टी आना

3.चक्कर आना

4.घबराहट होना


Monocef injection route of administration


Intramuscular or slow intravenous


यह भी पढ़ें 👇👇👇

वायरस और बैक्टीरिया में अंतर

मिफ्रिस्टोल गोली के उपयोग

•निपाह वायरस के लक्षण

• Ayurvedic medicine


Reviewed by
Dr.N.Nagar
MBBS,MD






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

  1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।  W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं । एनिमिया के लक्षण ::: 1.शरीर में थकान 2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना 3.चक्कर  आना  4.सिरदर्द 5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना 6.ह्रदय की असामान्य धड़कन 7.ankle पर सूजन आना 8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना 9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक ० केल्केरिया फास्फोरिका 3x ० फेंरम फास्फोरिकम 3x ० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x

जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही।Nange sone ke fayde

  जीवनसाथी के साथ नंगा सोना चाहिए या नही nange sone ke fayde इंटरनेट पर जानी मानी विदेशी health website जीवन-साथी के साथ नंगा सोने के फायदे बता रही है लेकिन क्या भारतीय मौसम और आयुर्वेद मतानुसार मनुष्य की प्रकृति के हिसाब से जीवनसाथी के साथ नंगा सोना फायदा पहुंचाता है आइए जानें विस्तार से 1.सेक्स करने के बाद नंगा सोने से नींद अच्छी आती हैं यह बात सही है कि सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद जब हम पार्टनर के साथ नंगा सोते हैं तो हमारा रक्तचाप कम हो जाता हैं,ह्रदय की धड़कन थोड़ी सी थीमी हो जाती हैं और शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे बहुत जल्दी नींद आ जाती है।  भारतीय मौसम और व्यक्ति की प्रकृति के दृष्टिकोण से देखें तो ठंड और बसंत में यदि कफ प्रकृति का व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ नंगा होकर सोएगा तो उसे सोने के दो तीन घंटे बाद ठंड लग सकती हैं ।  शरीर का तापमान कम होने से हाथ पांव में दर्द और सर्दी खांसी और बुखार आ सकता हैं । अतः कफ प्रकृति के व्यक्ति को सेक्सुअल इंटरकोर्स के एक से दो घंटे बाद तक ही नंगा सोना चाहिए। वात प्रकृति के व्यक्ति को गर्मी और बसंत में पार्टनर के साथ नंगा होकर सोने में कोई