सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#3-विविधा - सामान्य अध्ययन [VIVIDHA GENERAL KNOWLEDGE]

#१.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड़ ट्रंप का राष्ट्रपति क्रम कोंन सा हैं ? उत्तर = 45 वाँ #२.नैनोटेक्नाोलाजी शब्द का प्रथम बार प्रयोग किसनें किया था ? उत्तर = नोरियो तानीगुची (1974) #३.स्ट्रेंजर गैस किसे कहते हैं ? उत्तर = जीनान #४.2-2 डाइक्लोरों डाइ - इथाइल सल्फाइड़ किस रसायन का नाम हैं ? उत्तर = मस्टर्ड़ गैस #५.प्रकाश किस प्रकृति का होता हैं ? उत्तर = तरंग प्रकृति का तथा अनुप्रस्थ तरंग प्रकार का. यह भी पढ़े 👇👇👇 ० सामान्य अध्ययन यहाँ जानियें ० क्रिकेट अतीत से वर्तमान तक सफ़रनामा ० प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना ० संथाल विद्रोह #६.प्रकाश का विवर्तन (Diffraction of light) क्या हैं ? उत्तर = यदि किसी प्रकाश स्त्रोंत जैसें टार्च और पर्दे के बीच कोई अवरोध रख दिया जायें तो अवरोध की छाया पर्दें पर पड़ेगी किंतु यदि अवरोध छोट़ा हो तो प्रकाश इसके कोंनें से मुड़ जायेगा इस प्रकार इसकी छाया पर्दे पर नहीं दिखाई देती हैं. प्रकाश के मुड़नें की यही घट़ना प्रकाश का विवर्तन कहलाती हैं. #७.ध्वनि की तरंग दैर्ध्य प्रकाश की तरंग दैर्ध्य की तुलना में कम होती ह