सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मध्यप्रदेश सामान्य अध्ययन भाग - १[Madhya Pradesh General knowledge -1]

#१.म.प्र.की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर = १ नवम्बर १९५६ को

#२.म.प्र.के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौंन थे ?
उत्तर = विरेन्द्र कुमार सकलेचा

#३.म.प्र.के प्रथम लोकायुक्त कौंन थे ?

उत्तर = व्ही.पी.दीक्षित

#४.म.प्र.का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौंन सा हैं ?

उत्तर = खंड़वा

#५.म.प्र.शासन द्धारा अपने नागरिको के आत्म विकास एँव आत्म कल्याण को बढ़ावा देने के लिये किस विभाग का गठन किया हैं ?

उत्तर = आनंद विभाग

#६.भारतीय प्रबंधन संस्थान म.प्र.में किस जगह स्थित हैं ?

उत्तर = इंदौर

#७.अटस बिहारी वाजपेयी लोक एँव सुशासन संस्थान कहाँ स्थित हैं ?

उत्तर = भोपाल

#८.पंचायत एँव ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित हैं ?

उत्तर = जबलपुर

#९.प्रदेश का एकमात्र सफेद बाघ वाला राष्ट्रीय उधान कौंन सा हैं ?

उत्तर = बांधवगढ़ (उमरिया)

#१०.म.प्र.की सबसे बड़ी जनजाति कौंन सी हैं ?

उत्तर = गोंड़

#११.फड़के स्टूडियों (मूर्तिकला केन्द्र) कहाँ हैं ?

उत्तर = धार

#१२.मानव विकास रिपोर्ट़ प्रस्तुत करनें वाला देश का एकमात्र राज्य कौंन सा हैं ?

उत्तर = म.प्र.

#१३.म.प्र.में रत्न परिष्करण केन्द्र कहाँ हैं ?

उत्तर = जबलपुर

#१४.म.प्र.शूटिंग अकादमी कहाँ हैं ?

उत्तर = भोपाल

#१५.अट़ल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविधालय कहाँ हैं ?

उत्तर = भोपाल

#१६.म.प्र.में चाय अकादमी कहाँ हैं ?

उत्तर = भोपाल

#१७. रामायण कला संग्राहालय कहाँ स्थित हैं ?

उत्तर = ओरछा (टीकमगढ़)

#१८.म.प्र.का सबसे छोट़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कौंन सा हैं ?

उत्तर =राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.76

#१९.म.प्र.के कितनें जिले बुन्देलखंड़ में आते हैं ?

उत्तर = सागर,दमोह,टीकमगढ़ और छतरपुर

#२०.म.प्र.का एकमात्र एस्बेस्टस उत्पादक जिला कौंन सा हैं ?

उत्तर = झाबुआ

#२१.सांची के स्तूप किस जिले में हैं ?

उत्तर = विदिशा

#२२.उदयगिरी की गुफायें कहाँ स्थित हैं ?

उत्तर = विदिशा में

#२३.सांची के स्तूप का निर्माण किसनें कराया था ?
उत्तर = सम्राट़ अशोक ने

#२४.मिंटो हाल कहाँ स्थित हैं ?

उत्तर = भोपाल (पुराना विधानसभा भवन)

#२५.राजा रमन्ना प्रगत परमाणु केन्द्र कहाँ हैं ?

उत्तर = इन्दौर

#२६.ऊषा राजे क्रिकेट स्टेड़ियम कहाँ हैं ?

उत्तर = इन्दौर

#२७. म.प्र.का राजकीय पुष्प कौंन सा हैं ?

उत्तर = सफेद लिली

#२८.म.प्र.का क्षेत्रफल कितना हैं ?

उत्तर = 308245 वर्ग किमी

#२९.म.प्र. की पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई कितनी हैं ?

उत्तर = पूर्व से पश्चिम तक 807 किमी
           उत्तर से दक्षिण तक 605 किमी

#३०.म.प्र.की भौगोलिक स्थिति के बारें में बताईये?

उत्तर = म.प्र.की  स्थिति 21°6'उत्तरी अक्षांश से 26°54 उत्तरी अक्षांश तक तथा
74°9 ' पूर्वी देशांतर से 81° 48' पूर्वी देशांतर तक

#३१.म.प्र.में विधानसभा की कितनी सीट़े अनूसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं ?

उत्तर = 33 सीट़े

#३२.म.प्र.में अनूसूचित जनजाति की कितनी सीट़े आरक्षित हैं ?

उत्तर = 41 सीटे

#३३.भारत का जिब्राल्टर किस किले को कहा जाता हैं ?

उत्तर = ग्वालियर के किले को

#३४.ग्वालियर किले में स्थित सास बहू मंदिर का निर्माण किसनें करवाया था ?

उत्तर = कछवाहा शासक महिपाल ने 1093 में


#३५.1658 ई.में धरमत के युद्ध में औरंगजेब ने शाहजादा दारा को पराजित किया था,यह युद्ध कहाँ हुआ था ?

उत्तर = उज्जैन के समीप

#३६.बाघ की गुफाओं का निर्माण किस वंश द्धारा हुआ यह कहाँ हैं ?

उत्तर = गुप्त वंश द्धारा ,यह धार जिले में हैं.


#३७.1857 का विद्रोह म.प्र. में सर्वप्रथम कहाँ भड़का था ?

उत्तर = नीमच ,3 जून 1857 को

#३८.इंदौर में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसनें किया था ?

उत्तर = सआदत खाँ

#३९.तात्या टोपे के साथ विश्वासघात कर किसनें किया था ?

उत्तर = मानसिंह

#४०.1857 की क्रांति का नेतृत्व होशंगाबाद में किसनें किया था ?

उत्तर = ठाकुर दोलतसिंह ने

#४१.अमझेरा का राजा कौंन था,जिसनें 1857 की क्रांति का नेतृत्व किया था ?

उत्तर = बख्ता़वर सिंह

#४२.भोपाल में 1857 के समर का नेतृत्व किसनें किया था ?

उत्तर = फ़ाजिल मोहम्मद खाँ और आदिल मोहम्मद खाँ ने


#४३.रानी अवन्तिबाई ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों से लोहा लिया था ?

उत्तर = रामगढ़ (मंड़ला)

#४४.नरसिंहपुर में 1857 के विद्रोह का नेतृत्वकर्ता कौंन था ?

उत्तर = मेहरबानसिंह

#४५.म.प्र.की प्रथम DNA फिंगर प्रिंट़ प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई हैं ?

उत्तर = सागर

#४६.क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला व बड़ा संभाग का नाम बताईये ?

उत्तर = जिला छिंदवाड़ा तथा संभाग जबलपुर

#४७.क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोट़ा जिला व संभाग कोंन सा हैं ?

उत्तर = जिला दतिया तथा संभाग नर्मदापुरम्

#४८.सबसे कम जनघनत्व वाला जिला कोंन सा हैं ?

उत्तर = डिंडोरी

#४९.चचाई जलप्रपात किस जिले में व किस नदी पर हैं ?

उत्तर = रीवा जिले में बीहड़ नदी पर


#५०.भारत छोड़ों आंदोंलन की शुरूआत म.प्र.में कहाँ से हुई थी ?

उत्तर = ग्वालियर रियासत के विदिशा से

#५१.झंड़ा सत्याग्रह की शुरूआत किस जगह से हुई थी ?

उत्तर =  जबलपुर (1923) से

#५२.जबलपुर में झण्ड़ा फहरानें पर किसे 6 माह की सजा हुई थी ?

उत्तर = सुंदरलाल

#५३.1930 के नमक सत्याग्रह के दोरान म.प्र.में किसनें नमक बनाकर सत्याग्रह किया था ?

उत्तर = दुर्गादास मेहता (सिवनी)

#५४.म.प्र.के जलियाँवाला बाग हत्याकांड़ के रूप में किसे जाना जाता हैं ?

उत्तर = चरण पादुका गोलीकांड़ को

#५५.14 जनवरी 1931 को किसनें चरण पादुका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर गोली चलानें का आदेश दिया था ?

उत्तर = पालिटिकल ऐजेंट़ फिशर नें


#५६.सेंधवा में 1857 स्वतंत्रता समर का नेतृत्व किसनें किया था ?

उत्तर = भीमा नायक

#५७.स्वतंत्रता के पश्चात म.प्र.किस आयोग की अनुसंशा पर अस्तित्व में आया था ?

उत्तर = राज्य पुनर्गठन आयोग (फज़ल अली की अध्यक्षता)

#५८.सन् 1998 में म.प्र.में दस नये जिले अस्तित्व में आये थे,इनका गठन जिला पुनर्गठन आयोग की सिफ़ारिश के आधार पर हुआ था ,इसके अध्यक्ष कौंन थे ?

उत्तर = बी.आर.दुबे

#५९.सिंहदेव समिती की सिफारिश के आधार पर कितनें जिलों का गठन हुआ था ?

उत्तर = 6 जिलों का

#६०. म.प्र.भौगोलिक दृष्टि से किस प्राचीन भू संहति का भाग हैं ?

उत्तर =गौंड़वानालैंड़

#६१.म.प्र.की सबसे अधिक सीमा किस राज्य के साथ स्पर्श करती हैं ?

उत्तर = उत्तर प्रदेश

#६२.म.प्र.की  सीमा किस प्रदेश के साथ सबसे कम स्पर्श करती हैं ?

उत्तर = गुजरात

#६३.म.प्र.को कितनें प्राकृतिक भागों में बाँटा गया हैं ?

उत्तर = 7 प्राकृतिक भागों में 

#६४.लाल - पीली मिट्टी म.प्र.के किस भौगोलिक क्षेत्र में पाई जाती हैं ?

उत्तर = बघेलखंड़ क्षेत्र में

#६५.धूपगढ़ म.प्र.की सबसे ऊँची हैं.इसकी ऊँचाई कितनी हैं ?

उत्तर = 1350 मीट़र

#६६.धूपगढ़ किस पर्वत और किस श्रेणी में स्थित हैं ?

उत्तर = सतपुड़ा पर्वत पर और महादेव श्रेणी में

#६७.सतपुड़ा की रानी किसे कहतें हैं ? .यह किस  श्रेणी में स्थित हैं ?

उत्तर = सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी को कहते हैं.यह म.प्र.का एकमात्र हिल स्ट़ेशन हैं.और महादेव श्रेणी में स्थित हैं.

#६८.मैकाल पर्वत सतपुड़ा के किस भाग में स्थित हैं ? तथा इससे किस नदी का उद्गम होता हैं ?

उत्तर = मैकाल पर्वत सतपुड़ा के दक्षिण - पूर्वी भाग में स्थित हैं.तथा इससे नर्मदा और सोन नदी का उद्गम होता हैं.

#६९.म.प्र.के किस भाग में वर्षा दक्षिणी - पूर्वी मानसून से भी प्राप्त होती हैं ?

उत्तर = रीवा - पन्ना के पठार में

#७०.म.प्र.के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाई जानें वाली मिट्टी कोंन सी हैं ?

उत्तर = काली मिट्टी

#७१.किन नदियों का संगम " प्राणहिता " के नाम से जाना जाता हैं ?

उत्तर = वर्धा तथा वेनगंगा नदियों का

#७२.म.प्र.में नर्मदा की लम्बाई कितनी हैं ?

उत्तर = 1077 किमी

#७३.नर्मदा नदी की कुल लम्बाई कितनी हैं ?

उत्तर = 1310 किमी

#७४.नर्मदा नदी पर बननें वाले जलप्रपात कौंन से हैं ?

उत्तर = धुआँदार (भेड़ाघाट़)

           दुग्धधारा (अमरकंट़क)

           कपिलधारा (अमरकंट़क)

            सहस्त्रधारा (महेश्वर)

            दर्दी तथा मांधार (बड़वाह)

#७५.म.प्र. की दो कौंन सी नदीयाँ हैं,जो एश्चुरी बनाती हैं.और अरब सागर में गिरती हैं ?

उत्तर = नर्मदा तथा ताप्ती

#७६.म.प्र. की पाँच बड़ी नदियों के नाम व उनकी लम्बाई बताईये ?

उत्तर = १ . नर्मदा = 1310 किमी

           २.चम्बल = 965 किमी

           ३.सोन.    = 789 किमी

           ४.ताप्ती   = 724 किमी

           ५.बेतवा   = 380 किमी

#७७.केवट़ी जलप्रपात किस नदीं पर हैं ?

उत्तर = बीहड़ नदी पर

#७८.म.प्र.का प्रथम राष्ट्रीय उधान जो प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया था ?

उत्तर = कान्हा किसली (1974 में )

#७९.सोन चिड़िया के संरक्षण हेतू कोंन से अभ्यारण्य प्रदेश में हैं ?

उत्तर = करेरा (शिवपुरी),घाँटीगाव (ग्वालियर)

#८०.खरमोर पक्षी के संरक्षण हेतू अभ्यारण्य कोंन सा हैं ?

उत्तर = सैलाना (रतलाम),सरदारपुर (धार)

#८१.प्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण्य कोंन सा हैं ?
उत्तर = नौंरादेही (सागर) 1034.52 वर्ग किमी

#८२.प्रदेश का सबसे छोट़ा अभ्यारण्य कोंन सा हैं ?
उत्तर = रालामंड़ल (इंदौर) 0.02.34  वर्ग किमी

#८३.सूरजपुर (टीकमगढ़) में कोंन सा खनिज़ पाया जाता हैं ?

उत्तर = बेराइट़

#८४.म.प्र.में टीन कहाँ से प्राप्त होता हैं ?

उत्तर = बेतूल

#८५.जिप्सम म.प्र.में कहाँ पाया जाता हैं ?

उत्तर = रीवा जिले 

#८६.फसलों के आधार पर प्रदेश को कितनें कृषि क्षेत्रों में बांटा गया हैं ?

उत्तर = 7 कृषि क्षेत्रों में 

१.ज्वार का क्षेत्र  = शिवपुरी, श्योपुर,गुना,पश्चिमी मुरैना

२.कपास का क्षेत्र = खरगोन,खंड़वा,धार,झाबुआ,बड़वानी,रतलाम

३.कपास व गेँहू क्षेत्र = उज्जैन, शाजापुर,देवास,मंदसौर,राजगढ़,सिहोर

४.चावल एँव कपास क्षेत्र = खंड़वा

५.चावल ,कपास एँव ज्वार क्षेत्र = सिवनी,छिंदवाड़ा,बैतूल

६.गेंहू एँव ज्वार क्षेत्र = बघेलखंड़ तथा मालवा के पठार का मध्य भाग,भिण्ड़,मुरैना,ग्वालियर

७.चावल क्षेत्र = बालाघाट़,शहडोल,मंड़ला,सीधी,जबलपुर ,सिवनी

#८७.म.प्र.में धान अनुसंधान केन्द्र कहाँ हैं ?

उत्तर = बड़वानी

#८८.म.प्र.राज्य उधोग निगम के बारें में बताईयें ?

उत्तर = इसकी स्थापना भोपाल में सन् 1961 में हुई थी.यह राज्य के सहकारी उधोगों का संचालन तथा संयुक्त क्षेत्र के उधोगों की स्थापना में सहायता करता हैं.

#८९.म.प्र.वस्त्रोघोग निगम की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर = इसकी स्थापना सन् 1970 में हुई थी, इसके मुख्यालय इंदौर में हैं.यह शासन की कपड़ा मिलों का संचालन करता हैं.

#९०.मध्यप्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ हैं ?

उत्तर = इसका मुख्यालय इंदौर में हैं.यह निजी एँव सरकारी क्षेत्रों में स्थापित उधोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता हैं.

#९१.म.प्र.औघोगिक विकास निगम के बारें में बताईये ?

उत्तर = इसकी स्थापना सन् 1965 में हुई थी. इसका मुख्यालय भोपाल में हैं .
यह प्रदेश के वृहद तथा मध्यम उधोगों को वित्तीय तथा तकनीकी सहायता उपलब्ध कराकर उनके संचालन में मदद करता हैं.

#९२.म.प्र.हेण्डलूम संचनालय की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर = हेण्डलूम,पावरलूम की स्थापना हेतू सहायता उपलब्ध करानें हेतू इसकी स्थापना 1976 में हुई थी. इसका मुख्यालय भोपाल में है.

#९३.मध्यप्रदेश की नई विधानसभा भवन का क्या नाम हैं ? 

उत्तर = म.प्र.की नई विधानसभा का नाम "इंदिरा गांधी विधानसभा" भवन हैं.

इसके वास्तुकार चार्ल्स कोरिया हैं.

#९४.म.प्र.में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगा था ?

उत्तर = 3 बार (१९७७,१९८०,१९९२)

#९५.म.प्र.की प्रथम महिला राज्यपाल कोंन थी ?

उत्तर = सरला ग्रेवाल 

#९६.म.प्र.के प्रथम मुख्य सचिव कोंन थे ?

उत्तर = एच.एम.कामथ 

#९८.म.प्र.के विपक्षी दल के प्रथम नेता कोंन थे ?

उत्तर = विश्वनाथ तामस्कर

#९९.म.प्र. उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश जो बाद में भारत के राष्ट्रपति बनें ?

उत्तर = मोहम्मद हिदायतुल्ला

#१००.किस संविधान संशोंधन द्धारा मंत्रीपरिषद के सदस्यों की सँख्या कुल सदस्यों की सँख्या का 15% से अधिक नही हो सकती हैं ?

उत्तर = 91 वाँ संविधान संशोंधन अधिनियम द्धारा

#१०१.राजेन्द्र धारकर समिती तथा रफ़ीक ज़कारिया समिती का संबध किससे हैं ?

उत्तर = नगरीय निकायों से

#१०२.दाँतवाला समिती और हनुमंत राव समिती का संबध किससे हैं ?

उत्तर = जिला नियोजन से

#१०३.म.प्र.का प्रथम ताप विधुत ग्रह कोंन सा हैं ?

उत्तर = चाँदनी ताप विधुत ग्रह (बुरहानपुर )1953 में स्थापित

#१०४.म.प्र.का प्रथम जल विधुत केन्द्र कोंन सा हैं ?

उत्तर = गांधी सागर जल विधुत केन्द्र (चंबल नदी)

#१०५.सतपुड़ा ताप विधुत ग्रह किस जिलें में स्थित हैं ?

उत्तर = पाथरखेड़ा ( बेतूल)

#१०६.अमरकंट़क - 1 ताप विधुत ग्रह किस जिलें में हैं ?

उत्तर = सोहागपुर (शहडोल)

#१०७.अमरकंट़क - 2 ताप विधुत ग्रह किस जिले में हैं ?

उत्तर = उमरिया 

#१०८.संजय गांधी ताप विधुत ग्रह किस जिलें में हैं ?

उत्तर = बीरसिंहपुर (उमरिया)

#१०९.विन्ध्याचल ताप विधुत परियोजना कितनें मेगावाट क्षमता की हैं ,व कहाँ स्थित हैं ?

उत्तर = 2260 मेगावाट़ (प्रदेश की सबसे बड़ी) .यह बैढ़न जिला सिंगरोली में स्थित हैं,इसी कारण बैंढ़न को प्रदेश की ऊर्जा राजधानी का दर्जा प्राप्त हैं.

#११०.म.प्र.का सबसे प्रथम चिकित्सा महाविधालय कोंन सा था ?

उत्तर = गजराराजे चिकित्सा महाविधालय ग्वालियर ( 1964)

#१११.म.प्र.का प्रथम इंजिनियरिंग कालेज किस शहर में खुला  था ?

उत्तर = जबलपुर

#११२.म.प्र.का प्रथम विश्वविधालय कौंन सा था ?

उत्तर = डाँ.हरिसिंह गौर विश्वविधालय सागर (1946)

#११३.म.प्र.का पहला आकाशवाणी केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ था ?

उत्तर = इंदौर (1955)

#११४.म.प्र.का पहला समाचार पत्र कौंन सा था ?

उत्तर = ग्वालियर अख़बार (1840),ऊर्दू में प्रकाशित हुआ था.

#११५.म.प्र.का प्रथम हिन्दी समाचार पत्र कौंन सा था ?

उत्तर = मालवा अख़बार (1948),


#११६.म.प्र.खेल एँव युवक कल्याण विभाग कब स्थापित हुआ था ?

उत्तर = 1 अक्टूम्बर 1975

#११७.म.प्र.का वह विधुत हाँकी खिलाड़ी कौंन था जो बाद में पाकिस्तान हाँकी टीम का कप्तान बना ?

उत्तर = लतीफ अनवर

#११८.विश्वामित्र पुरूस्कार किसे दिया जाता हैं ?इसकी शुरूआत कब हुई थी ?

उत्तर = वह उत्कृष्ट़ खेल प्रशिक्षक जिसनें विगत वर्षों में दो खिलाड़ीयों को अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक दिलाया हो.
इस पुरूस्कार की शुरूआत 1994 में की गई थी.

#११९.एकलव्य पुरूस्कार के बारें में बताईये ?

उत्तर = 1994 में स्थापित यह पुरूस्कार 19 वर्ष से कम आयु के ऐसे खिलाड़ियों को दिया जाता हैं,जिसनें विगत वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो.

#१२०.विक्रम पुरूस्कार की शुरूआत कब हुई थी ?

उत्तर = 1990

#१२१.ब्रज भाषा म.प्र.के किस भाग में बोली जाती हैं ?

उत्तर = उत्तर - पूर्वी म.प्र.( मुरैना,ग्वालियर )

#१२२.म.प्र.के किस जिले में महामृत्युंजय का मैला लगता हैं ?

उत्तर = रीवा 

#१२३.जल बिहारी का मैला म.प्र.में कहाँ आयोजित होता हैं ?

उत्तर = छतरपुर

#१२४.म.प्र.संस्कृत अकादमी की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर = 1985 में

#१२५.म.प्र.तुलसी अकादमी कब स्थापित हुई थी ?

उत्तर = सन् 1987 में

#१२६.म.प्र.सिंधी अकादमी कब स्थापित हुई थी ?

उत्तर = 1983 में

#१२७.म.प्र. कला परिषद की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर = सन् 1952 

 #१२८.बारात की आगवानी बैगा जनजाति में एक नृत्य के द्धारा होता हैं ,वह नृत्य कोंन सा हैं ?

उत्तर = परधौनी नृत्य

#१२९. बलमा नृत्य किस जनजाति द्धारा किया जाता हैं ?

उत्तर = बैगाओं द्धारा ,यह प्रेम प्रसंग आधारित नृत्य हैं.

#१३०.बघेलखंड़ का प्रतिनिधी लोकनाट्य कोंन सा हैं,जो कृषकों में प्रचलित हैं ?

उत्तर = छाहुर 

#१३१. नारायण देव के सम्मान में किस पर्व को मनाया जाता हैं ? तथा किस जनजाति द्धारा मनाया जाता हैं ?

उत्तर = लारूकाज यह गोंड़ों द्धारा मनाया जाता हैं.

#१३२.पिथोरा भित्ति चित्रकला कला कहाँ की चित्रकला हैं ?

उत्तर = झाबुआ

#१३३.अमृता शेरगिल फेलोशिप किस क्षेत्र में दी जाती हैं ?

उत्तर = ललित कला 

#१३४.म.प्र.शासन द्धारा साहित्य के क्षेत्र में कोंन सी फेलोशिप दी जाती हैं ?

उत्तर = गजानंद माधव मुक्तिबोध फेलोशिप

#१३५.कालू जी महाराज का मेला म.प्र.में कहाँ आयोजित होता हैं ?

उत्तर = पेमलया खुर्द (खरगोन)

#१३६.कानाबाबा का मेला म.प्र.में किस जगह लगता हैं ?

उत्तर = होशंगाबाद

#१३७. जागेश्वरी देवी का मेला कहाँ लगता हैं ?

उत्तर = चंदेरी ( अशोक नगर )

#१३८.हीरा भूमिया मेला कहाँ लगता हैं ?

उत्तर = गुना

#१३९.बरमान मेला कहाँ आयोजित होता हैं ?

उत्तर = गाड़रवाड़ा (नरसिंहपुर)

#१४०. चाँदी देवी का मेला कहाँ लगता हैं ?

उत्तर = भोघरा (शिवपुरी)

#१४१.नागाजी का मेला कहाँ लगता हैं ?

उत्तर = पोरसा (मुरैना) 

#१४२. सोनारगिरी किस धर्म का स्थल हैं ? और कहाँ हैं ?

उत्तर = जैन धर्म ,दतिया जिले में स्थित हैं.

#१४३.गैर हिन्दी भाषा से हिंदी भाषा में कविता अनुवाद के लिये म.प्र.शासन द्धारा कोंन सी फेलोशिप प्रदान की जाती हैं ?

उत्तर = श्री कांत वर्मा फेलोशिप

#१४४.म.प्र.शासन द्धारा लोक कला के क्षेत्र में कोंन सी फेलोशिप दी जाती हैं ?

उत्तर = चक्रधर फेलोशिप

#१४५." निराला सृजनपीठ "किस विश्वविधालय में हैं ?

उत्तर = बरकतुल्लाह विश्वविधालय भोपाल 

#१४६.पत्रकारिता के क्षेत्र में कोंन सी फेलोशिप म.प्र.शासन द्धारा दी जाती हैं ?

उत्तर = राजेन्द्र माथुर फेलोशिप

#१४७.चट़कोरा नृत्य किस जनजाति का नृत्य हैं ?

उत्तर = कोरकू जनजाति

#१४८.ग्वालियर किले का निर्माण किसनें कराया था ?

उत्तर = राजा सूरजसेन ने (५२५ ई.)

#१४९.नौखण्ड़ा महल तथा हवा महल किस किलें बनें हैं ?

उत्तर = चंदेरी किलें में

#१५०.खोह मंदिर कहाँ हैं ?

उत्तर = सतना

#१५१.नचना कुठार का पार्वती मंदिर कहाँ हैं ?

उत्तर = पन्ना

#१५२.गिन्नौरगढ़ (रायसेन) किले का निर्माण किसनें कराया था ?  

उत्तर = राजा उदयवर्मन

#१५३.धार का किला किसनें बनाया था ?

उत्तर = मोहम्मद बिन तुगलक ने (1344)

#१५४.चंदेरी का किला किसनें निर्मित कराया था ?
उत्तर = किर्तिपाल ने

#१५५.मंदसौर का किला किसनें बनवाया था ?

उत्तर = अलाऊद्दीन खिलजी

#१५६.सतना जिले में स्थित भरहुत स्तूप का निर्माण किसनें करवाया था ?

उत्तर = सम्राट़ अशोक ने

#१५७.ग्वालियर किले में स्थित सास - बहू मंदिर का निर्माण किसनें करवाया था ?

उत्तर = महिपाल ने

#१५८.नोखंड़ा महल किस किले में स्थित हैं ?

उत्तर = चंदेरी किले में

#१५९.बड़े बाबा का मंदिर म.प्र. में कहाँ हैं ?

उत्तर = कुण्ड़लगिरी (दमोह) 

#१६०.गोलगधेड़ो किस जनजाति का उत्सव हैं ?

उत्तर = भील

#१६१.बाबा शहाबुद्दीन ओलिया उर्स कहाँ आयोजित होता हैं ?

उत्तर = नीमच 

#१६२. खजुराहो में निर्मित पार्श्र्वनाथ मदिंर और विश्वनाथ मदिंर किस चंदेल राजा के समय निर्मित हुये थे ?

उत्तर = प्रथम चंदेल शासक धंगदेव (950 - 1007 ई.) के शासनकाल में

#१६३.परमार वंश का प्रथम और अंतिम शासक कोंन था ?

उत्तर = परमार वंश का प्रथम शासक उपेन्द्र तथा अंतिम शासक महलक देव था.


#१६४.बघेल वंश का प्रथम और अंतिम शासक कोंन था ?

उत्तर = बघेव वंश का प्रथम शासक धवल जबकि अंतिम शासक मार्तण्ड़ सिंह था.


#१६५.होल्कर राजवंश का प्रथम और अंतिम शासक कोंन था ?

उत्तर = होलकर वंश का प्रथम शासक मल्हार राव था.जबकि अंतिम शासक तुकोजी - 3 था.


#१६६.1857 के स्वतंत्रता संग्राम में रानी अवन्तिबाई ने किस क्षेत्र से अंग्रेजी सेना का मुकाबला किया था ?

उत्तर = रामगढ़ (मंड़ला)


#१६७.रामगढ़ की रानी अवंतिबाई ने किस अंग्रेज से युद्ध किया था ?

उत्तर = केप्ट़न वार्ड़न

#१६८.सेठ गोंविददास और द्धारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था ?

उत्तर = 6 अप्रेल, 1930



#१६९.1857 के समर में अश्वरोही सेन्य टुकड़ी का नेतृत्व करते हुये किसनें सागर में ंअंग्रेजों से लोहा लिया था ?

उत्तर = शेख रहमान नें

#१७०.छाहुर कहाँ का लोकनृत्य हैं ?

उत्तर = बघेलखंड़ (Baghelkhand)

#१७१.कानड़ा ,सैरा,ढ़िमरमाई,बधाई,और राई किस अँचल के प्रतिनिधि लोकनृत्य हैं ?

उत्तर = बुन्देलखंड़
#१७१.बिदेशिया,बिरहा  और बसदेवा कहाँ के लोकगीत हैं ?

उत्तर = बघेलखंड़

#१७२.बुन्देली लोकगीत कोंन - ² से  हैं ?

उत्तर = फाग गायन,बेरायटा गायन,भोलागीत या बम्बुलिया,जगदेव फुवारा,देवरी गायन और आल्हा गायन 



० संथाल विद्रोह




० फिटनेस का है अगर ध्यान तो शुरू करो सतरंगी खान पान




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER

PATANJALI BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER  पतंजलि आयुर्वेद ने high blood pressure की नई गोली BPGRIT निकाली हैं। इसके पहले पतंजलि आयुर्वेद ने उच्च रक्तचाप के लिए Divya Mukta Vati निकाली थी। अब सवाल उठता हैं कि पतंजलि आयुर्वेद को मुक्ता वटी के अलावा बीपी ग्रिट निकालने की क्या आवश्यकता बढ़ी। तो आईए जानतें हैं BPGRIT VS DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें BPGRIT INGREDIENTS 1.अर्जुन छाल चूर्ण ( Terminalia Arjuna ) 150 मिलीग्राम 2.अनारदाना ( Punica granatum ) 100 मिलीग्राम 3.गोखरु ( Tribulus Terrestris  ) 100 मिलीग्राम 4.लहसुन ( Allium sativam ) 100  मिलीग्राम 5.दालचीनी (Cinnamon zeylanicun) 50 मिलीग्राम 6.शुद्ध  गुग्गुल ( Commiphora mukul )  7.गोंद रेजिन 10 मिलीग्राम 8.बबूल‌ गोंद 8 मिलीग्राम 9.टेल्कम (Hydrated Magnesium silicate) 8 मिलीग्राम 10. Microcrystlline cellulose 16 मिलीग्राम 11. Sodium carboxmethyle cellulose 8 मिलीग्राम DIVYA MUKTA VATI EXTRA POWER INGREDIENTS 1.गजवा  ( Onosma Bracteatum) 2.ब्राम्ही ( Bacopa monnieri) 3.शंखपुष्पी (Convolvulus pl

गेरू के औषधीय प्रयोग

गेरू के औषधीय प्रयोग गेरू के औषधीय प्रयोग   आयुर्वेद चिकित्सा में कुछ औषधीयाँ सामान्य जन के मन में  इतना आश्चर्य पैदा करती हैं कि कई लोग इन्हें तब तक औषधी नही मानतें जब तक की इनके विशिष्ट प्रभाव को महसूस नही कर लें । गेरु भी उसी श्रेणी की   आयुर्वेदिक औषधी   हैं। जो सामान्य मिट्टी   से   कहीं अधिक   इसके   विशिष्ट गुणों के लिए जानी जाती हैं। गेरु लाल रंग की मिट्टी होती हैं। जो सम्पूर्ण भारत में बहुतायत मात्रा में मिलती हैं। इसे गेरु या सेनागेरु कहते हैं। गेरू  आयुर्वेद की विशिष्ट औषधि हैं जिसका प्रयोग रोग निदान में बहुतायत किया जाता हैं । गेरू का संस्कृत नाम  गेरू को संस्कृत में गेरिक ,स्वर्णगेरिक तथा पाषाण गेरिक के नाम से जाना जाता हैं । गेरू का लेटिन नाम  गेरू   silicate of aluminia  के नाम से जानी जाती हैं । गेरू की आयुर्वेद मतानुसार प्रकृति गेरू स्निग्ध ,मधुर कसैला ,और शीतल होता हैं । गेरू के औषधीय प्रयोग 1. आंतरिक रक्तस्त्राव रोकनें में गेरू शरीर के किसी भी हिस्से में होनें वाले रक्तस्त्राव को कम करने वाली सर्वमान्य औषधी हैं । इसके ल

होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर #1 से नम्बर #28 तक Homeopathic bio combination in hindi

  1.बायो काम्बिनेशन नम्बर 1 एनिमिया के लिये होम्योपैथिक बायोकाम्बिनेशन नम्बर 1 का उपयोग रक्ताल्पता या एनिमिया को दूर करनें के लियें किया जाता हैं । रक्ताल्पता या एनिमिया शरीर की एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें रक्त में हिमोग्लोबिन की सघनता कम हो जाती हैं । हिमोग्लोबिन की कमी होनें से रक्त में आक्सीजन कम परिवहन हो पाता हैं ।  W.H.O.के अनुसार यदि पुरूष में 13 gm/100 ML ,और स्त्री में 12 gm/100ML से कम हिमोग्लोबिन रक्त में हैं तो इसका मतलब हैं कि व्यक्ति एनिमिक या रक्ताल्पता से ग्रसित हैं । एनिमिया के लक्षण ::: 1.शरीर में थकान 2.काम करतें समय साँस लेनें में परेशानी होना 3.चक्कर  आना  4.सिरदर्द 5. हाथों की हथेली और चेहरा पीला होना 6.ह्रदय की असामान्य धड़कन 7.ankle पर सूजन आना 8. अधिक उम्र के लोगों में ह्रदय शूल होना 9.किसी चोंट या बीमारी के कारण शरीर से अधिक रक्त निकलना बायोकाम्बिनेशन नम्बर  1 के मुख्य घटक ० केल्केरिया फास्फोरिका 3x ० फेंरम फास्फोरिकम 3x ० नेट्रम म्यूरिटिकम 6x